ललित मोदी और सुष्मिता सेन के रिलेशनशिप में होने की खबर ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। हालांकि एक्ट्रेस ने अब तक इस रिश्ते को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन ललित मोदी एक्ट्रेस के लिए अपना प्यार जाहिर करने से पीछे नहीं हट रहे हैं, जिसके कारण लोगों ने सुष्मिता सेन को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए इंस्टाग्राम पर मालदीव की एक तस्वीर शेयर की है।
एक्ट्रेस ने पोस्ट में उन्हें ‘गोल्ड डिगर’ कहने वालों का मुंह बंद करते हुए लिखा मैं सोने से भी ज्यादा चाहती हूं। मैं हमेशा से ही हीरे पसंद करती हूं और हां हमेशा खुद ही खरीदती हूं। इसके साथ ही उन्होंने प्यार देने वालें फैंस को धन्यवाद किया है। इसके अलावा ट्विटर पर भी सुष्मिता ने ललित मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”महिलाओं को ‘गोल्ड डिगर’ बुलाने की समस्याग्रस्त संस्कृति।”
इसके अलावा लोग ललित की पूर्व पत्नी को लेकर भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ललित मोदी ने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर टिप्पणी करने वालों को जवाब दिया है। उन्होंने लिखा,”वो 12 साल तक मेरी बेस्ट फ्रेंड थी, मेरी मां की नहीं। ये फालतू अवफाहें फैलाई गई हैं। इनसब बकवास बातों से बाहर निकलने का समय आ गया है।
खुद को भगोड़ा कहे जाने पर भी पलटवार किया और विस्तृत स्पष्टीकरण देते हुए पूछा कि किस अदालत ने मुझे दोषी ठहराया है? मैं आपको बताऊंगा, किसी ने नहीं। मेरी तरह दूसरा इंसान बताओ, जिसने मेरी तरह बनाया हो और हमारे राष्ट्र को ऐसा उपहार दिया हो। हर कोई जानता है कि भारत में कारोबार करना कितना मुश्किल है। जैसा कि मैंने 2008 में कहा था- @iplt20- पर मंदी का असर नहीं पड़ेगा तब सब हंसे थे।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ललित मोदी ने इंटरनेट पर सुष्मिता के साथ कई तस्वीरें शेयर करके अपने रिश्ते का खुलासा किया। जिसने नेटिजेन्स को हैरान कर दिया। ललित मोदी ने सुष्मिता को खुद की अर्धांगिनी बताया था। जिसके बाद सुष्मिता ने खुद अपनी बेटियों के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कहा था कि न ही उनकी सगाई हुई है और न ही शादी। वो प्यार से घिरी है और खुशहाल माहौल में हैं।