इस साल 2024 में जनवरी से अभी तक कोई भी एक हिट फिल्म नहीं मिलने से सिनेमाघर के हालात बहुत खराब होते जा रहे हैं इस साल एक भी फिल्म ऐसी नहीं निकली कि जो सिनेमाघर का खर्चा निकाल सके मल्टीप्लेक्सों की भी हालत खराब है जो माल में 3 से 4 मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर बने हुए हैं.
वहां मात्र एक या दो सिनेमा ही चलाऐ जा रहे है बाकी बंद पड़े हैं सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर तो करीब सभी बंद पड़े जो चालू भी है तो वहां दर्शक नहीं है कई शो बंद हो रहे है ऐसे हालात सिनेमाघरों के पहली बार हुए हैं जिसको लेकर फिल्म व्यवसायी के माथे पर चिंता की लकीरें और एक ही चर्चा है की फिल्म लाइन खत्म हो गई.
इसके पीछे कारण बताया जाता है की मोबाइल पर जिस दिन फिल्म लगती है उसी दिन आ जाती है और दूसरा ओटीटी प्लेटफॉर्म के कारण भी बहुत ही असर हुआ है, सिनेमा लाइन का अगर ऐसे हालात रहे तो लगता नहीं है कि सिनेमाघर ज्यादा दिन चलेंगे इंदौर में किसी समय में सिंगल स्क्रीन 30 ज्यादा सिनेमाघर थे. आज मात्र चार सिनेमाघर बचे हैं उनके भी हालत बहुत खराब है किसी भी दिन बंद हो सकते हैं.