एप डाउनलोड करें

बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती वेब सीरीज की दुनिया में रखेंगे कदम, इस सीरीज में आएंगे नजर  

बॉलीवुड Published by: Paliwalwani Updated Sun, 30 Jan 2022 12:14 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती Mithun Chakraborty जल्द वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखेंगे। प्राइम वीडियो ने शुक्रवार को बताया कि मिथुन उसकी आगामी थ्रिलर सीरीज ‘बेस्टसेलर’ में एक अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

 वेब सीरीज की कास्ट

इस वेब सीरीज में श्रुति हासन, अरजन बाजवा, गौहर खान, सत्यजीत दुबे और सोनाली कुलकर्णी भी अहम भूमिका निभाएंगे। प्राइम वीडियो के मुताबिक, ‘बेस्टसेलर’ की स्क्रिप्ट  अनविता दत्ता और अल्थिया कौशल ने लिखी है। इसके निर्देशन का जिम्मा मुकुल अभ्यंकर संभाल रहे हैं।   

होंगे आठ एपिसोड

निर्माताओं ने दावा किया कि आठ एपिसोड वाली ‘बेस्टसेलर’ में जबरदस्त सस्पेंस होगा, जिसे देख दर्शक दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। एल्केमी प्रोडक्शन एलएलपी के बैनर तले बन रही इस वेब सीरीज का प्रसारण 18 फरवरी से शुरू होगा। एल्केमी प्रोडक्शन एलएलपी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, ‘प्राइम वीडिये के साथ साझेदारी एक लंबी दोस्ती की शुरुआत है। ‘बेस्टसेलर’ उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसमें मनुष्य के स्वभाव के कई रंग देखने को मिलेंगे।’

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next