नई दिल्ली। बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आईं राखी सावंत के सफर को शो में हर किसी ने पसंद किया। हालांकि फिनाले के आखिरी हफ्ते में पहुंचकर राखी सावंत का मिड-वीक एविक्शन हुआ और अब वो घर से बाहर आ चुकी हैं। ये सीजन राखी सावंत के लिए इसलिए भी खास रहा, क्योंकि बिग बॉस 15 के मंच पर ही उनके पति रितेश पहली बार सामने आए। हालांकि वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए रितेश के बिग बॉस के घर के अंदर रहते हुए कई बाहर के राज खुले, जिसके बाद राखी सावंत घर में काफी डरी हुईं नजर आईं और कई बार ये कहते हुए दिखाई दीं कि कहीं वो उन्हें छोड़ न दें।
पिछले कुछ समय से मीडिया में राखी और रितेश के अलग होने की खबरें आ रही थीं। ऐसा कहा जा रहा था कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद राखी सावंत रितेश से अलग हो जाएंगी, लेकिन हुआ इसका कुछ उल्टा। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद राखी सावंत को उनके पति के साथ स्पॉट किया गया। दोनों साथ में मीडिया कैमरा के लिए पोज देती हुईं काफी खुश नजर आईं, जिसे देखने के बाद ये साफ जाहिर है कि दोनों के रिश्ते में सब कुछ बिलकुल सही है और उनकी शादी में कोई संकट नहीं है।