एप डाउनलोड करें

60 की उम्र में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने शुरू किया अपना यूट्यूब चैनल, ये रखा है नाम, जानें क्या देखने को मिलेगा यहां

बॉलीवुड Published by: PALIWALWANI Updated Thu, 27 Mar 2025 10:31 AM
विज्ञापन
60 की उम्र में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने शुरू किया अपना यूट्यूब चैनल, ये रखा है नाम, जानें क्या देखने को मिलेगा यहां
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अब सोशल मीडिया पर भी छाने के लिए तैयार हैं। 30 साल के फिल्मी करियर के बाद अब 60 साल की उम्र में आमिर खान ने अपनाचैनल शुरू किया है, जिसका नाम है Aamir Khan Talkies और उनका ये चैनल काफी खास होने वाला है, क्योंकि यहां बड़े पर्दे के पीछे की अनदेखी, अनसुनी कहानियों के बारे में बताया जाएगा।

आमिर खान अपने यूट्यूब चैनल पर दर्शकों को फिल्मों की शूटिंग के मजेदार किस्से और गॉसिप के पीछे की सच्चाई बताएंगे। मूवी लवर्स के लिए ये चैनल किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगा। एक्टर के बाद प्रोड्यूसर के तौर पर दुनियाभर में छाने के बाद अब आमिर के इस नए सफर के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

अपने यूट्यूब चैनल की घोषणा करते हुए आमिर खान प्रोडक्शंस ने एक वीडियो शेयर किया और लिखा, “सिनेमा, कहानियां और अनफिल्टर्ड मोमेंट्स! हमने ऐसी कहानियां बनाई हैं, जिन पर आप सालों तक हंसे, रोए और सोचे। अब हम आपको आमिर खान टॉकीज के जरिए सिनेमा की दुनिया में एक नए अंदाज में लेकर आ रहे हैं! ये एक ऐसी जगह होगी, जहां स्टोरीटेलिंग और रियलिटी का मिलन होगा। यहां आपको पर्दे के पीछे के अनदेखे लम्हों से लेकर उन फिल्मों पर गहरी बातचीत तक सब कुछ मिलेगा, जिन्होंने हमें बनाया है!”

आमिर खान टॉकीज के वेलकम वीडियो में आमिर खान ने बताया कि वो कब से चाह रहे थे कि एक ऐसा प्लेटफॉर्म बने, जहां वो अपनी फिल्मों और सिनेमा बनाने की कला पर खुलकर बात कर सकें। अब ये सपना पूरा हुआ है। ये यूट्यूब चैनल सिनेमा के पीछे की दुनिया से आपको रूबरू कराएगा। हर सीन के पीछे की सोच, डायरेक्टर का नजरिया, कहानी कहने का तरीका और फिल्म बनने की पूरी प्रक्रिया को करीब से दिखाएगा। यहां आपको पर्दे के पीछे की अनदेखी झलकियां भी देखने को मिलेंगी, जिससे पता चलेगा कि एक फिल्म कैसे बनती है और उसमें कितनी मेहनत लगती है।

इस चैनल पर सिर्फ फिल्मों के बनने की कहानी नहीं, बल्कि एक्टर्स की बातें, ग्रुप डिस्कशन और फिल्ममेकिंग पर खुलकर चर्चा भी होगी। आमिर खान प्रोडक्शंस से जुड़े कलाकार अपने अनुभव बताएंगे, जिससे फैन्स को सिनेमा के अंदर की दुनिया को और करीब से समझने का मौका मिलेगा। इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए लोग सिर्फ फिल्म बनाने की बारीकियां नहीं सीखेंगे, बल्कि इसकी कलात्मकता और तकनीकी कमाल को भी महसूस कर पाएंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next