एप डाउनलोड करें

अली बाबा : जेल से बाहर निकले एक्टर शीजान खान तो फूट-फूटकर रो पड़ीं बहनें

बॉलीवुड Published by: Paliwalwani Updated Mon, 06 Mar 2023 01:57 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

टीवी के सुपरहिट फिक्शन शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के एक्टर शीजान खान आज 4 मार्च 2023 को जेल से रिहा हो गए हैं. एक्टर से जेल से बाहर निकलने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें उनकी फैमिली भी साथ नजर आ रही है. जेल के बाहर शीजान खान की बहनों ने अली बाबा एक्टर का शानदार स्वागत किया. हालांकि, इस मौके पर पूरा परिवार गमगीन नजर आया. 

शीजान खान को 26 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया गया था. एक्टर को उनकी को-स्टार और टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगे थे.शीजान के खिलाफ तुनिषा शर्मा की मां और परिवार ने केस दर्ज करवाया था. बता दें कि, तुनिषा और शीजान का ब्रेकअप हो गया था जिसके चलते एक्ट्रेस ने सुसाइड कर लिया था. 

शीजान टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Sharma Suicide Case) में मुख्य आरोपी थे. इस मामले में शीजान को जेल भेज दिया गया था. करीब 3 महीने बाद एक्टर को थाने सेंट्रल जेल से रिहाई दी गई है. इस पूरे मामले में शीजान का परिवार उनके साथ मजबूती से खड़ा रहा है. सोशल मीडिया पर एक्टर की जेल से रिहाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

शीजान को जेल से बाहर निकलता हुआ देखते ही उनकी बहनें फ़लक और शफ़क नाज़ फूट-फूटकर रोने लगी थीं. शीजान की मां ने भी बेटे को गले लगाया और रोने लगी. फलक नाज ने भाई को कैप पहनाई और मीडिया से बचाते हुए दिखीं. वीडियो में शीजान ओलिव ग्रीन कलर की शर्ट पहने हुए और चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में काफी सारी किताबें थीं. 

फोटो फाईल सोशल मीडिया

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next