एप डाउनलोड करें

गर्मी कर गई 11 साल का रिकॉर्ड पार ! फरवरी के दिन मई जैसे…!

बीकानेर Published by: Paliwalwani Updated Tue, 21 Feb 2023 10:51 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जयपुर :

गर्मी का मौसम आने से पहले ही बीकानेर में गर्मी ने अपने रिकॉर्ड आंकड़े पार कर लिए हैं। बीते 11 वर्ष के आंकड़ों को पार करते हुए गर्मी ने महाशिवरात्रि के दूसरे ही दिन से लोगों की परेशानी बढ़ा दी। राजस्थान में इस साल फरवरी में गर्मी ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। चार जिलों में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चला गया है।

मौसम में आए इस बदलाव और तेज गर्मी का खमियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है। इससे फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक बीकानेर में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है, जबकि यहां पिछले

11 साल में फरवरी के महीने में कभी भी अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया। इसी तरह बाड़मेर में 38 डिग्री, अजमेर में 34 और जोधपुर में 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हुआ है। जैसलमेर में भी तापमान 11 साल में सर्वाधिक दर्ज हुआ है।

रात में भी बढऩे लगा तापमान

कई शहरों में रात में भी अब सर्दी का असर कम हो गया है। जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जैसलमेर में रात का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पिलानी, बाड़मेर, कोटा, जोधपुर, गंगानगर में बीती रात न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next