एप डाउनलोड करें

श्री मामादेव जी बावसी धाम मंदिर पर 29 अगस्त को रात्रि जागरण आयोजित होगा

बिजनोल Published by: paliwalwani Updated Sun, 10 Aug 2025 02:08 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बिजनोल. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बिजनोल के वरिष्ठ समाजलसेवी श्री नानालाल जी जोशी (भोपाजी) एवं युवा समाजसेवी श्री अमित पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सुप्रसिद्व मंदिर श्री मामादेव जी बावसी धाम पर भव्य रात्रि जागरण भादवा सुदी 6 शुक्रवार 29 अगस्त 2025 रात्रि को आयोजित किया जा रहा है. 

आराध्य प्रभु श्री मामादेव जी का भव्य श्रृंगार के साथ सायंकाल आरती का आयोजन के तद्पश्चात प्रसाद का वितरण किया जायेगा. अतः समस्त धर्मप्रेमी श्रद्वालुजनों से विन्रम अनुरोध है कि दर्शन लाभ लेकर अपनी मनोकामना पूर्ण करें. प्रभु के वार्षिक जागरण में दर्शन करने के लिए इंदौर, भोपाल, उज्जैन, उदयपुर सहित राजसमंद जिले के कई गांवों से भक्त यहां पर पहुंचते हैं और अरदास लगाने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

वहीं कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर में अभी से विभिन्न प्रकार की तैयारीयां को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं. कार्यक्रम में श्रद्वालुंजन आराध्य प्रभु श्री मामादेव बावजी जी के दर्शन के लिए रात्रि जागरण में सम्मिलित होंगे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next