भोपाल : मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार इसे लेकर कहते हैं कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है. NCERT सिलेबस में लगातार बदलाव कर रही है. इन्हीं बदलावों के कारण अब बच्चों को भारतीय संस्कृति की परंपराओं मूल्यों और अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिल रहा है. अभी तक उन्हें मुगलों के बखान के साथ कई विवादित चीजें पढ़ाई जा रहीं थी, जिन्हें हटाया जा रहा है.
मध्य प्रदेश में माध्यमिक शाला के बच्चों यानी कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के सिलेबस में कुछ कटौतियां की गई हैं. ऐसा सरकार ने NCERT के पाठ्यक्रमों में हुए बदलाव के कारण किया गया है. इसे एक सुधार की तरह भी देखा जा रहे हैं. सबसे ज्यादा कटौती सामाजिक विज्ञान से की गई है. हालांकि गणित, विज्ञान और पर्यावरण विषयों से भी काफी कटौती की गई है. कहा जा रहा है कि ऐसा बच्चों को भारतीय संस्कृति, परंपराओं, मूल्यों से जोड़ विकसित करने के लिए किया जा रहा है.