एप डाउनलोड करें

मध्य प्रदेश में बदलेगा स्कूलों का सिलेबस : हट जाएंगे कई चैप्टर

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Thu, 08 Dec 2022 01:22 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल : मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार इसे लेकर कहते हैं कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है. NCERT सिलेबस में लगातार बदलाव कर रही है. इन्हीं बदलावों के कारण अब बच्चों को भारतीय संस्कृति की परंपराओं मूल्यों और अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिल रहा है. अभी तक उन्हें मुगलों के बखान के साथ कई विवादित चीजें पढ़ाई जा रहीं थी, जिन्हें हटाया जा रहा है.

मध्य प्रदेश में माध्यमिक शाला के बच्चों यानी कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के सिलेबस में कुछ कटौतियां की गई हैं. ऐसा सरकार ने NCERT के पाठ्यक्रमों में हुए बदलाव के कारण किया गया है. इसे एक सुधार की तरह भी देखा जा रहे हैं. सबसे ज्यादा कटौती सामाजिक विज्ञान से की गई है. हालांकि गणित, विज्ञान और पर्यावरण विषयों से भी काफी कटौती की गई है. कहा जा रहा है कि ऐसा बच्चों को भारतीय संस्कृति, परंपराओं, मूल्यों से जोड़ विकसित करने के लिए किया जा रहा है.

अब तक किन विषयों से क्या हटाया गया

  •  गणित से पूर्णांक, भिन्न, दशमलव, त्रिभुज की सर्वागसमता और राशियो की तुलना से जुड़ी चीजों हटा दिया गया है.
  •  विज्ञान से मौसम, जलवायु, पवनचक्की, तूफान, मृदा से जुड़े सभी चैप्टर हटा दिए गए हैं.
  •  पर्यावरण से मानवीय पर्यावरण बस्तियां, परिवहन और संचार संबंधी सारे चैप्टर को हटा दिया गया है.

सामाजिक विज्ञान से सबसे ज्यादा कटौती

  •  शासक और इमारतों का बखान करने वाले चैप्टर हटा दिए गए हैं.
  •  सामाजिक एवं रजानैतिक जीवन, पुस्तक से समानता और मानवीय गरिमा के मूल्य से जुड़े पाठों को कम किया गया है.
  •  स्वास्थ्य में सरकार की भूमिका निभाने वाली हकीम शेख की कहानी हटाई गईं.
  •  समानता के लिए संघर्ष और भेदभाव जैसी कहानियों को बताने वाले चैप्टर को सिलबेस हटाए गए.
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next