भोपाल. मध्यप्रदेश की लाडली बहनों के लिए संतान सप्तमी और राधा अष्टमी से पहले बड़ी खुशखबरी आई है. मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के 1250 रुपये की 16 वीं किस्त आज यानी सोमवार 9 सितंबर को खाते आ जाएगी.
मुख्यमंत्री सागर के बीना में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं, जहां वह जिले की 4,29,034 बहनों को 52 करोड़ 48 लाख रुपये की राशि का वितरण करेंगे. साथ ही प्रदेश की एक करोड़ 29 लाख बहनों के खाते में 1,574 करोड़ की राशि हस्तांतरित करेंगे.
बता दें कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हर महीने की 10 तारीख तक हर हाल योजना की राशि भेजी जाती है. प्रदेश सरकार द्वारा 15 महीने से किस्त के रूप में इसे भेजा जा रहा है. सितंबर महीने में 16वीं किस्त है. महिलाओं को महीना शुरू होते ही इस किस्त के आने का इंतजार बेसब्री से होता है. सरकार भी इस राशि को डालना कभी नहीं भूलती है.
लाडली बहनों के सम्मेलन में इसके अलावा केंद्रीय एवं राज्य की 6 तरह की पेंशन योजनाओं के माह अगस्त पेड-इन सितंबर 2024 में प्रदेश के कुल 55 लाख 40 हजार 194 पेंशन हितग्राहियों को 332.4 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. सिंगल क्लिक के माध्यम से इसमें भी सागर के 2 लाख से अधिक पेंशन हितग्राहियों को 12 करोड़ से अधिक की राशि भेजी जाएगी. वहीं, अपनी बहनों के खाते में 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर करने से पहले उन्होंने सभी को बधाई दी है. खुशखबरी भी दी कि अब पैसे आने वाले हैं.