एप डाउनलोड करें

श्रीमती गंगाबाई जोशी का दुःखद निधन-अंतिम शवयात्रा आज 11 बजे

भोपाल Published by: Sunil paliwal... ✍ Updated Mon, 08 Oct 2018 07:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी भोपाल की समाजसेविका श्रीमती श्रीमती गंगाबाई पत्नि ब्रह्मलीन श्री हीरालाल जी जोशी (ग्राम. उथनोल) का कल दुःखद निधन भोपाल मध्यप्रदेश में हो गया। इनकी अंतिम शवयात्रा आज दिनांक 9 अक्टुबर 2018 को सुबह 11 बजे निवास स्थान एस 668 नेहरू नगर भोपाल से भदभदा मुक्तिधाम भोपाल जाएगी। आप सर्वश्री प्रकाश जोशी, स्व. जगदीश जोशी, विजय जोशी की पूज्जनीय माताजी थी। श्री धर्मेन्द्र भवानीशंकर दवे ने पालीवाल वाणी समाचार पत्र को उपरोक्त जानकारी दी। 

श्रीमती गंगाबाई जोशी को दी श्रद्वांजलि

श्रीमती गंगाबाई जोशी को सर्वश्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी भोपाल, श्री चारभुजा मेंवाड़ मंडल भोपाल, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पालीवाल, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर महिला अध्यक्ष श्रीमती विमला जोशी, पालीवाल गौरव, श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ, श्री चारभुजा भक्त मंड़ल, श्री चारभुजा मेंवाड़ मित्र मंडल, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप सहित अनेक संगठनों ने विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

पालीवाल वाणी व्यूरो-sunil paliwal
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*
*www. paliwal wani.com*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next