एप डाउनलोड करें

मध्यप्रदेश अपडेट : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माना प्रदेश की बेकाबू कोरोना से हालत विकट

भोपाल Published by: Anil bagora_Lalit paliwal Updated Wed, 14 Apr 2021 06:30 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल : यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने माना कि प्रदेश में कोरोना के कारण हालत बेकाबू होकर विकट हो गए है. उसके बाद भी शासन स्तर पर भरपूर मदद जनता तक पहुंचाई जा रही है, सरकारी अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कोई नहीं है. निजी अस्पतालों में इंजेक्शन की कमी भी करेंगे पुर्ति. रेमडेसिविर इंजेक्शन भेजने के लिए हेलीकॉप्टर का करेंगे उपयोग, 15 अप्रैल को मिल जाएंगे और 12 हजार इंजेक्शन, आक्सीजन का इंतजाम बना कठिन चुनौती, 14 अप्रैल को 280 मीट्रिक टन आक्सीजन की है उपलब्धता, केंद्र सरकार मध्यप्रदेश सरकार कर रही है भरपूर मदद और सहयोग कर रहा हैं. जरूरत पड़ी तो राउरकेला और भिलाई से मालगाड़ी से आक्सीजन की सप्लाई जाएगी. आक्सीजन की कमी दूर करने के लिए हमारी सरकार ने उज्जैन, शिवपुरी, सिवनी और खंडवा में लगाई आक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट, चार और जिलो में लगेगी आक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट, आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें भी मिलना शुरू हो रही हैं, सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से पहले मांगी माफी, फिर बोले मास्क पर करूंगा और सख्ती, जनता मास्क अवश्य लगाए. आज बहुत जरूरत है कि आवश्यक होतो ही घर से बाहर निकले, मास्क पहनकर ही अपने सारे काम करें. ग्रामीण और शहर वासी अनावश्यक घरों से निकले नही. जिस तेजी से संक्रमण फैल रहा है, उतनी तेजी से हमें रोकाना भी है.

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Anil bagora_Lalit paliwal...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next