भोपाल :
मध्यप्रदेश के लगभग 48 हजार स्थाई कर्मियों को राज्य सरकार सातवां वेतनमान देने की तैयारी कर रही है. इसकी घोषणा कभी भी हो जाएगी. लंबे समय से सातवां वेतनमान की मांग करने वाले कर्मचारियों को एक सुखद लाभ मिलने जा रहा है, लेकिन उनको स्थाई नियमितीकरण का लाभ फिलहाल नहीं मिलने जा रहा है. वही बढ़े हुए वेतनमान में इससे प्रत्येक कर्मचारियों को 8 से 10 हजार रुपए का फायदा होगा.
इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया हैं. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंजूरी के बाद इसे कैबिनेट में ले जाया जाएगा. वित्त विभाग ने प्रस्ताव में एरियर और नियमितीकरण पर फिलहाल कोई बात नहीं की गई हैं. अक्टूबर 2016 में इन्हें नियमितीकरण के समय छठवां वेतनमान दिया गया था.