एप डाउनलोड करें

भोपाल से दिल्ली के बीच इंडिगो की नई उड़ान

भोपाल Published by: Indore Meri Pehchan Updated Fri, 01 Oct 2021 02:31 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल और दिल्ली के बीच सीधी विमान सेवा उपलब्ध कराने के लिए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गत दिवस कहा था कि यह सीधी विमान सेवा शुरू होने से यात्रियों का सफर सुगम होगा और समय की भी बचत होगी. उल्लेखनीय है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 31 अक्टूबर 2021 से इंडिगो की भोपाल से दिल्ली के बीच सीधी विमान सेवा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है. भोपाल से दिल्ली के बीच एक और उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है. यह उड़ान इंडिगो एयरलाइन द्वारा शुरू की जाएगी. 31 अक्टूबर 2021 से प्रस्तावित उड़ान शुरू होने के साथ ही भोपाल से दिल्ली के बीच कुल पांच उड़ानें हो जाएंगी.केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को ट्वीट कर भोपाल से दिल्ली के बीच इंडिगो की सीधी विमान सेवा शुरू करने की जानकारी दी.

ये खबर भी पढ़े : नेशनल लोक अदालत 11 दिसंबर को आयोजित

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next