एप डाउनलोड करें

गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान : सूदखोरी बेहद गंभीर मामला इसके विरुद्ध मध्‍य प्रदेश में चलेगा अभियान

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Tue, 30 Nov 2021 07:17 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल। सूदखोरी के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा। किसी भी साहूकार को नियम विरुद्ध काम करने की छूट नहीं दी जाएगी। यदि कोई ब्याज या अवैध वसूली के लिए परेशान करता है तो नजदीक के पुलिस थाने में सूचना दें। पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। गड़बड़ी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। यह बात गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा में कही।

उन्होंने कहा कि भोपाल में जिस तरह से सूदखोरी की वजह से एक पूरा परिवार समाप्त हो गया, वो बेहद गंभीर मामला है। आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और अब पूरे प्रदेश में सूदखोरों के खिलाफ अभियान चलाने जा रहे हैं। सरकार अधिनियम को संशोधित करके लागू भी कर चुकी है। कोई भी गैर पंजीकृत साहूकार न तो ब्याज की मांग कर सकता है और न ही सुरक्षा के लिए चल या अचल संपत्ति बंधक रख सकता है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई होगी

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next