एप डाउनलोड करें

हाय मंहगाई : यात्री बसों का किराया 20 फीसदी तक बढ़ सकता है : बस एसोसिएशन

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Thu, 07 Apr 2022 04:04 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल : मध्य प्रदेश प्राइम रूट बस एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बताया कि पिछले एक साल से डीजल के लगातार दाम बढ़ रहे है. यात्री बसों का किराया नहीं बढ़ाया जा रहा है. हमारी ओर से 40 से 50 फीसदी तक किराया बढ़ाने की मांग की गई है. लगातार बढ़ते डीजल के दामों को चलते अब बस संचालकों द्वारा बस का किराया बढ़ाने की मांग की जा रही है. बस एसोसिशन की ओर से 40 फीसदी तक किराया बढ़ाने की मांग की है. इसको लेकर मध्य प्रदेश बस ऑनर्स एसोसिएशन के द्वारा प्रिंसिपल सेकेटरी एसएन मिश्रा को ज्ञापस सौंपा, जिसमें उन्होंने लगातार बढ़ रहे डीजल के दामों के चलते किराया बढ़ाने की बात की है. वैसे अधिकारियों की तरफ से 20 फीसदी तक किराया बढ़ाने को लेकर विचार किया जा रहा है. किराया बढ़ाने को लेकर जल्द ही किराया बोर्ड की बैठक होने वाली है. संभवता इस दौरान किराया बढ़ाने को लेकर कोई निर्णय हो सकता है. एसोसिएशन के सुरेंद्र तनवानी ने बताया कि इस दौरान हमने तीन मुख्य बिंदु रखें हैं, जिसमें कोरोना पीरियड के दौरान तीन महीने का टेक्स माफी, चुनाव अधिग्रहण में बसों के किराया बढ़ाने एवं साधारण किराया बढ़ाने की मांग की है. इस दौरान एसोसिएशन से सागर से जयकुमार जैन, उज्जैन से शिवकुमार जैन एंव भोपाल से सुरेंद्र तरवानी शामिल रहे.

यात्रियों का चुकाना पड़ सकता है ये किराया उम्मीद जताई जा रही है कि, बस किराये में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यात्रियों को प्रदेश भर में संचालित 35000 से अधिक यात्री बसों में सफर करने के लिए 70 पैसे लेकर एक रुपये प्रति किलोमीटर तक किराया बढ़ाया जा सकता है। जिससे यात्रियों को 100 किमी तक सफर के दौरान पहले की अपेक्षा 7 से दस रुपए अधिक अदा करना होगा। उल्लेखनीय है कि इसके पहले परिवहन विभाग की ओर से सिटी बसों का किराया भी बढ़ा दिया है। पिछले एक साल से डीजल के लगातार दाम बढ़ रहे है. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next