एप डाउनलोड करें

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की बड़ी घोषणा, कहा-नहीं लड़ूँगा 2023 का चुनाव...!

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Thu, 09 Feb 2023 10:05 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल :

विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक खबर जमकर वायरल हो रही है जिसमे दावा किया जा रहा है कि, कमलनाथ ने 2023 का चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर ये जानकारी दी है। दरअसल, नरेंद्र सलूजा ने लिखा कि, श्री नाथ की बड़ी घोषणा, “विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूँगा…” कारण भावी शब्द का विरोध या पाँच वर्ष पूर्ण हो रहे है।

पूर्व CM कमलनाथ के नेतृत्व में ही 2023 का चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

बता दे : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है. वहीं, कांग्रेस आलाकमान के अनुसार, यहां फिलहाल नेतृत् में बदलाव नहीं किया जाएगा. जहां पर पूर्व सीएम कमलनाथ राज्य छोड़कर केंद्र की राजनीति में नहीं जाएंगे. ऐसे में आगामी 2023 का विधानसभा चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और प्रदेश में काग्रेंस की ओर से सीएम पद का चेहरा भी वही रहेंगे. बता दें कि राजधानी भोपाल में सोमवार को हुई पार्टी की बैठक में ये बड़ा फैसला लिया गया. इस बैठक में सूबे के कई दिग्गज जिसमें दिग्विजय सिंह सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रीय नेता मौजूद थे.इस दौरान सबने सर्वसम्मति से कमलनाथ के नाम पर मोहर लगाई है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next