भोपाल । कोरोना के लगातार बढ़ते मामलो को देखते आज भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कोरोना समीक्षा बैठक में कल 17 मार्च से इंदौर और भोपाल में नाइट कर्फ्यू लगाया जाए और साथ ही प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल, खरगोन में रात्रि 10 बजे के बाद बाजार बंद करने के आदेश दिए। इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी लेकिन बाजार अनिवार्य रूप से बंद रहेगा,यह आदेश भी कल दिनांक 17 मार्च से लागू होगा।
मध्य प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेगा.इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी लेकिन बाजार अनिवार्य रूप से बंद करना होगा.यह आदेश भी कल दिनांक 17 मार्च से लागू होगा.
महाराष्ट्र से हवाई, ट्रेन या सड़क मार्ग से राज्य में आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी और एहतियात के तौर पर एक हफ्ता आइसोलेटिशन में भी रहना होगा बयान के मुताबिक बैठक के दौरान, महाराष्ट्र के लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने के तरीकों पर भी चर्चा की गई। चौहान ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोगों द्वारा कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए।
वहीं, गुजरात में अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि गुजरात के इन शहरों में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगा हुआ था, लेकिन इसका समय रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक था।