एप डाउनलोड करें

मुख्यमंत्री ने 4 छात्राओं की मृत्यु पर किया शोक व्यक्त

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Wed, 20 Apr 2022 08:09 PM
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने 4 छात्राओं की मृत्यु पर किया शोक व्यक्त
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खण्डवा जिले में ओंकारेश्वर के पास ग्राम कोठी के निकट नहर में डूबने से चार छात्राओं की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिवार को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की हैं.

बता दे : खंडवा शहर में कल सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार बालिकाओं की मौत हो गई है. घटना ओंकारेश्वर बांध की है. जहां आश्रम की बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई है. गहरे पानी में एक छात्रा छूटने लगी. जिसे बचाने के लिए अन्य तीन बालिकाएं भी नहर में कूद गईं. जिसके बाद तीनों की मौत हो गई. मंत्री विश्वास सारंग ने इस घटना पर ट्वीट कर शोक जताया हैं.

बताया जा रहा है कि तीनों बालिकाएं आश्रम में रह कर पढ़ाई करती ​थीं. इस हृदय विदारक घटना से आश्रम और गांव में मातम पसर गया है. चारों बालिकाएं खरगोन व बड़वानी जिले की रहने वाली हैं. बचपन से बालिकाएं आश्रम में रह कर पढ़ाई कर रही थी.

यहां की है घटना : ओंकारेश्वर के पास ग्राम कोठी में साध्वी ऋतंभरा का पिताम्बरेश्वर आश्रम है. इसी आश्रम के निकट ओंकारेश्वर बांध की नहर बहती है. जिसके किनारे घाट बना है. जहां बुधवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे 8 से दस बालिकाएं नहाने गई थी. घाट पर रैलिंग से बंधी सांकल पकड़कर नहा रही थी तभी एक बालिका के हाथ से सांकल छूट गई और वह नहर के तेज बहाव के साथ बहने लगी. जिस नहर में डूबता देख दूसरी बालिका भी नहर में कूद गई और वह भी डूबते चली गई.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next