भोपाल :
मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। 7वें वेतनमान के 7.50 लाख कर्मचारियों के बाद अब छठे वेतनमान (6th Pay Commission) के हजारों कर्मचारियों को तोहफा मिला है। राज्य की शिवराज सरकार ने छठे वेतन मान के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की है। इस संबंध में वित्त विभाग मप्र शासन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
मध्य प्रदेश सरकार ने 6वां वेतनमान (6th pay scale) हासिल कर रहे कर्मचारियों का 9 फीसदी महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ा दिया है। यह फैसला 1 जनवरी 2023 से लागू होगा। इस संबंध में राज्य सरकार (State Government) ने आदेश जारी कर दिया है। शिवराज सरकार के इस फैसले से करीब 70 हजार सरकारी कर्मचारी को फायदा मिलेगा।बता दे कि बीते दिनों 7वां वेतनमान हासिल कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढोतरी की गई थी।
आदेश में कहा गया है कि 31 सितंबर 2022 द्वारा राज्य शासन के छटवें वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे शासकीय कर्मचारियों को 1 अगस्त 2022 से 203 प्रतिशत की दर से भत्ते का भुगतान किया जा रहा था। जिसमें अब 9 प्रतिशत और डीए बढ़ा दिया गया है। इसकी घोषणा पहले ही कर दी गई थी, जिसे लेकर आदेश अभी राज्य शासन द्वारा जारी कर दिए गए हैं। भत्ते का भुगतान 1 जनवरी से लागू रहेगा।