जगदीश राठौर...✍️
भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित हुआ राठौर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के शुभारंभ कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के कोने-कोने से आए राठौर समाज के पत्रकार साथियों, प्रशासनिक अधिकारियों, राजनीतिक और राठौर समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने कार्यक्रम में चार चांद लगाते हुए राठौर जर्नलिस्ट एसोसिएशन को राठौर समाज में नई दिशा और दशा प्रदान करने वाला संगठन बताया.
समाज के पत्रकारों को मजबूत सशक्त बनाने और उनके हितों की रक्षा करने के साथ राठौर समाज की भूमिका को देश हित में योगदान देने और राठौर समाज का कल्याण करने के उद्देश्य के साथ राठौर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कार्यक्रम की शुरुआत, मां सरस्वती और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर शिरोमणि दुर्गादास जी राठौर की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई.
तत्पश्चात राठौर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के गठन का उद्देश्य बताया तथा मध्यप्रदेश के जिला अध्यक्षों और प्रकोष्ठ प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र, दुपट्टा, देकर सम्मानित किया गया. जिस पर जिला अध्यक्ष ने समाज और संगठन को लेकर मंच पर अपने विचार रखें. राठौर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सभी प्रमुख पदाधिकारी ने सभा को संबोधित किया.
कार्यकम में उपस्थित अतिथियों ने मंच से संबोधित किया. उल्लेखनीय है कि राठौर समाज के पत्रकारों के स्वतंत्र संगठन का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर राठौर समाज में उत्साह का माहौल है. इस भव्य कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध जन, वरिष्ठ समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी–कर्मचारी, व्यवसायी, कारोबारी, पत्रकार, जनप्रतिनिधि समेत समाज के सभी सम्मानित लोगों को आमंत्रित किया गया था. जिसमें सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों पत्रकारों एवं विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों ने असीम उत्साह के साथ सहभागिता का निर्वाह किया.
भोपाल में आयोजित राठौर जर्नलिस्ट एसोसिएशन संगठन का मुख्य उद्देश पत्रकारिता के व्यस्त जीवन में से अपना अमूल्य समय निकालकर सामाजिक पत्रकारों के साथ समाज का उत्थान, उन्नति और विकास करना है. संगठन का निरंतर विस्तार भी किया जायेगा और संगठन दुनिया के कोने-कोने तक समाज की आवाज बनेगा. इस कार्यक्रम में संगठन की पत्रिका और वेबसाइट की भी जानकारी भी साझा की गई. राठौर जर्नलिस्ट एसोसिएशन कार्यक्रम में बताया गया की राठौर समाज में जो सामाजिक बंधु मूल उद्देश्य से भटक गए है. उन्हें सही रास्ते पर लाना, राठौर समाज में जो संगठन चल रहे, उन्हें सही मार्गदर्शन देना जैसे कई मुख्य उद्देश्य को लेकर यह संगठन पूरे देश में काम करेगा.