एप डाउनलोड करें

मध्य प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ने वाले 6 MLA ने खाली किए आवास : अब 90 हारे विधायकों को भी पत्र भेजने की तैयारी में

भोपाल Published by: paliwalwani Updated Mon, 04 Dec 2023 11:12 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल :

मध्य प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ने वाले 6 MLA ने खाली किए आवास. अब 90 हारे विधायकों को भी पत्र भेजने की तैयारी में विधानसभा सचिवालय मप्र विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ने वाले 6 विधायकों ने आवास खाली कर दिए हैं. इन्हें विधानसभा सचिवालय ने आवास खाली करने का आग्रह किया था.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार और भाजपा की जीत हुई है. मतगणना से पहले ही विधानसभा सचिवालय ने ऐसे 37 विधायकों को भोपाल में स्थित सरकारी आवास को खाली करने के लिए आग्रह पत्र भेजा था, जिन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था. अब कहा जा रहा है कि विधानसभा सचिवालय ऐसे मंत्रियों को पत्र लिखने की तैयारी कर रहा है, जिन्होंने इस चुनाव में हार का सामना किया है. इनमें से मध्य प्रदेश सरकार के 12 मंत्री भी शामिल हैं, जो चुनाव हार गए हैं. उन्हें भी सरकारी आवास खाली करना होगा.

अब विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस और भाजपा के जो विधायक चुनाव हार गए हैं, अब उन्हें भी विधानसभा सचिवालय आवास खाली करने के लिए पत्र लिखेगा. चुनाव हारने वाले विधायकों की संख्या 90 है, जिसमें से 60 कांग्रेस के हैं. इनसे भी आने वाले दिनों में आवास खाली करने के लिए पत्राचार होगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next