भोपाल : वाहनों को किराए पर लेकर उनका किराया मालिकों को नहीं देने और फर्जी कागजात बनाकर उन्हें बेचने वाले 12वीं पास मास्टर माइंड समेत तीन लोगों को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भोपाल पुलिस ने तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य आरोपी वरूण बंसल उर्फ राहुल बंसल को इंदौर से गिरफ्तार किया.
आरोपी ने दो साल में 2 अलग-अलग कंपनियां बनाकर करोड़ों का टर्न ओवर कर लिया था. कंपनी में 48 करोड़ रुपए के 200 लक्जरी वाहन अटैच था. आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर 55 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया. मामले में एक आरोपी अब भी फरार है.
एमपी नगर पुलिस ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि 17 फरवरी 2022 को फरियादी राजा पारोछिया ने शिकायत की थी कि टेक्सिडो इंडिया प्राईवेट लिमिटेड (Texido India Private Limited) के रविकान्त विश्वकर्मा, वरुण उर्फ राहुल वंसल, सतेन्द्र भदौरिया, व राहुल शर्मा ने अनुबंध कर वाहन स्वामियों से वाहन किराये पर लिए थे. लेकिन तीनों ने कभी भी अनुबंधानुसार किराया राशि का भुगतान नहीं किया. इतना ही इन लोगों ने वाहनों को धोखाधड़ी कर दूसरे को बेच दिया. शिकायत पर पुलिस ने धारा 406,420,120बी के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी.
आरोपियों ने कुल 200 वाहन को टेक्सिडो इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के नाम से लिया था. जिसमें सभी लक्सरी गाडिया थी जिन्हें भिण्ड, मुरैना, शिपपुरी, दतिया, ग्वालियर के लोगों को एग्रीमेन्ट करके देता था. वाहन उस क्षेत्र के प्रभावशाली नेताओं/अधिकारियों को देता था. प्रति वाहन 5-6 लाख रुपये एडवांस लेकर उनसे एग्रीमेन्ट करता था. इन रुपयों को भोपाल के गुलमोहर क्षेत्र के बर्तन, दवा, मिठाई व्यापारियों को 9 लाख रुपए देता था. 4 महीने में हर दिन 10 हजार रुपए के हिसाब से वापसी लेता था. जिसमें 3 माह में मूल रकम और 4 माह में ब्याज की रकम वापस आती थी. व्यापारियों से चैक लेना लिखा पढी कर लेता था. राहुल शर्मा नामक तथा चौथे माह में ब्याज की रकम वापस लेता था.
साल 2019 में सबसे पहले राहुल टूर एंड ट्रेवल्स (Rahul Tour And Travels) नाम से कंपनी थी. इसके तहत इंदौर से भोपाल वाहनों को चलवाता था. फिर 2020 में टेक्सिडों प्राईवेट लिमिटेड बनाया, जिसमें पत्नि एवं बहन को डायरेक्टर बनाया. जोन -1 एमपी नगर में मल्टीलेवल पार्किंग के सामने ऑफिस किराये से लिया था. साल 2021 में कंपनी का टर्न ओव्हर ज्यादा हो जाने से टेक्स बचाने के लिए साल 2021 में एक और कंपनी टेक्सिडो कार्स नाम से बनवाया, जिसमें डायरेक्टर राहुल शर्मा को रखा था.