इलेक्ट्रिक वाहन की मांग दिन प्रति दिन बढती ही जा रही हे. पिछले कुछ समय से कई कंपनी नए नए इ स्कूटर लोंच कर रहे है. दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजी ये बाइक अपने शानदार लुक के लिए काफी चर्चित रही। उस दौरान कंपनी ने करीब 400 यूनिट्स बुकिंग दर्ज की थी। जिसके बाद अब हैदराबाद में इसकी डिलीवरी शुरु कर दी गई है।
Atum 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक लो स्पीड के रूप में इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजीसे सर्टिफाइड है। कंपनी के अनुसार बाइक की स्पीड को लिमिटेड किया गया है, इसलिए बाइक की सबसे ज्यादा स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की है। कंपनी का दावा है कि एटम 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज करने पर 100 किमी की दूरी तय करती है। इसमें 250W इलेक्ट्रित मोटर का प्रयोग किया गया है जो 48V की क्षमता रखती है। इस मोटर में लिथियम-आईऑन बैटरी पैक भी है।
Atum 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात करे तो आप इसे केवल 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि कंपनी फेस्टीवल सीजन के दौरन इस बाइक की कीमत कम कर दी है। वार्ना इसकी पहले की कीमत 54,999 रुपये थी। बात करें इस बाइक के वारंटी की तो कंपनी ने 2 वर्ष की वारंटी दी है। इसी साथ ही ये दावा भी किया है कि इसकी बैटरी लाइफ 5 वर्ष या इससे ज्यादा है।
अपने घर के किसी भी थ्री पीन प्लग से Atum 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज कर सकते हैं। इस बाइक को फूल चार्ज होने में करीब 4 घंटे तक का समय लगेगा। कंपनी का कहना है कि ये बाइक चार्ज होने के लिए 1 यूनिट बिजली खर्च करती है।जिसके हिसाब से एक बार के चार्ज का खर्चा केवल 7 से 10 रुपये तक हो सकता है। गौरतलब है कि देश के अलग-अलग शहर में बिजली के रेट अलग है, तो उस हिसाब से भी चार्जिंग खर्च की कीमत में फर्क आ सकता है। पर बजट और मेंटेनन्स के मामले में ये बाइक सबसे आगे हैं।