Tata Motors 19 जनवरी 2022 को अपनी आने वाली सीएनजी कार टियागो और टिगोर को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वेरिएंट कार की बुकिंग डीलरशिप स्तर पर पहले ही शुरू हो चुकी है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह 19 जनवरी को अपना नया सीएनजी संस्करण लॉन्च करने की योजना बना रही है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह पहले कौन सी सीएनजी कार लॉन्च करेगी। आपको बता दें, Tata Motors Tata का अपकमिंग CAG प्रोडक्ट Tata Tigor और Tata Tiago CNG कार है।
Tata Tiago CNG मॉडल का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में Maruti Suzuki WagonR CNG, Hyundai Santro CNG जैसी कारों से होगा। वहीं, Tata Tigor सीएनजी कार का मुकाबला Maruti Suzuki की अपकमिंग सेडान डिजायर सीएनजी और हुंडई ऑरा सीएनजी कारों से होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीलरशिप लेवल पर प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है, जहां इस कार को बुक करने के लिए लोकेशन और वेरिएंट के आधार पर आपको 5000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक टोकन अमाउंट देना होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इन सीएनजी कारों की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन कारों को इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है।
Tata Motors के CNG से चलने वाले Tiago और Tigor मॉडल को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. शेयर की गई तस्वीर के मुताबिक, टेस्टिंग मॉडल पूरी तरह से कवर नहीं था और उस पर ‘ऑन टेस्ट बाय एआरएआई’ का स्टिकर लगा हुआ था। हालांकि इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी इसके लॉन्च के बाद ही सामने आएगी।