एप डाउनलोड करें

दमदार 5G स्मार्टफोन : Smartphone खरीदना है तो देर ना करें!, 50MP कैमरे वाले Moto G71 5G को 4000 रुपये की छूट

ऑटो - टेक Published by: Pushplata Updated Wed, 13 Jul 2022 07:22 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Motorola ने मंगलवार को अपने किफायती 5G स्मार्टफोन Moto G71 5G पर 4,000 रुपये की छूट देने का ऐलान कर दिया। 4000 रुपये की छूट के बाद मोटो जी71 5जी स्मार्टफोन 15,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा। 14,999 रुपये के दाम में निश्चित तौर पर मोटो जी5जी एक बेहतरीन विकल्प है। कंपनी के अनुसार, यह ऑफिर स्टॉक उपलब्ध रहने तक लिमिटेड पीरियड के लिए है और फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध है। बता दें कि मोटो जी71 5जी स्मार्टफोन को इसी साल जनवरी में भारत में लॉन्च किया गया था। यह फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

Moto G71 5G Price

मोटो जी71 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को कंपनी ने 18,999 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिन कंपनी ने फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया है। और अगर आपके पास एसबीआई कार्ड है तो आप 1,000 रुपये की और छूट पा सकते हैं। इस तरह यह फोन 14,999 रुपये में आपका हो जाएगा। इसके अलावा डेबिट कार्ड ईएमआई के साथ 1,195 रुपये की कीमत पर फोन लेने का मौका है। हैंडसेट पर 12,500 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। फोन को ब्लू और ग्रीन कलर में लेने का मौका है।

Moto G71 5G specifications

मोटो जी71 5जी स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) मैक्स विज़न एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 6GB रैम दी गई है। मोटोरोला मोटो जी71 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड My UX के साथ आता है। मोटो जी71 5जी में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

मोटो जी71 5जी में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल सेकंडरी और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो के लिए मोटो जी71 5जी में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.2 के साथ आता है। मोटो के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

मोटोरोला ने अपने फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन के साथ 33W टर्बोपावर चार्जर मिलता है। मोटो जी71 5जी IP52-रेटिंग के साथ आता है और डॉल्बी एटमस ऑडियो सपोर्ट करता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 161.19×73.87×8.49 मिलीमीटर और वज़न 179 ग्राम है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next