Maruti Suzuki WagonR : मारुति सुजुकी वैगनआर पर कंपनी ने GST को काफी कम किया है. लेकिन ये सुविधा केवल कुछ विशेष ग्राहकों के लिए ही दी जा रही है. कार निर्माता कंपनी ने कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) से कार खरीदने वालों के लिए सहूलियल की है. इन स्टोर्स से कई कारों को सेल किया जाता है, जिन्हें केवल सेना के जवान ही खरीद सकते हैं. CSD से बिकने वाली कारों पर 28 फीसदी की जगह केवल 14 फीसदी ही टैक्स लगाया जाता है.
मारुति सुजुकी वैगनआर की एक्स-शोरूम प्राइस 5,54,500 रुपये से शुरू है. वहीं सीएसडी से खरीदने वालों के लिए इस कार की कीमत 4,63,165 रुपये से शुरू होती है. एक्स-शोरूम प्राइस और CSD कीमत में 91,335 रुपये का अंतर है.
वहीं वैगनआर के और वेरिएंट्स में ये अंतर एक लाख रुपये से भी ज्यादा का हो जाता है. अगर मारुति सुजुकी वैगनआर के 1.0-लीटर पेट्रोल AMT वेरिएंट की बात करें, तो वैगनआर VXI की एक्स-शोरूम प्राइस 6,49,500 रुपये है. लेकिन इस कार की CSD कीमत 5,42,080 रुपये हो जाती है. इन दोनों कीमतों में 1,07,420 रुपये का अंतर देखने को मिलता है.
मारुति सुजुकी वैगनआर में एडवांस K-सीरीज का इंजन लगा है. मारुति की ये कार 1.0-लीटर पेट्रोल MT वेरिएंट में 24.35 kmpl का माइलेज देती है. वहीं 1.0-लीटर पेट्रोल AGS वेरिएंट में 25.19 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. इसके अलावा 1-लीटर CNG वेरिएंट में ये कार 33.47km/kg का माइलेज देती है.
मारुति सुजुकी वैगनआर में ऑटो गियर शिफ्ट का फीचर दिया गया है. इस कार में स्मार्टप्ले स्टूडियो के साथ स्मार्टफोन नेविगेशन का फीचर भी दिया गया है. स्मार्टप्ले डॉक सिस्टम भी इस कार में लगा है, जिससे आप अपनी फोन कॉल्स, म्यूजिक और नेविगेशन सिस्टम से जुड़े रहते हैं.