एप डाउनलोड करें

Maruti Eeco : मात्र 2 लाख में यह कार दे रही कंपनी, साथ मिलेगा लोन, गारंटी और वारंटी का प्लान

ऑटो - टेक Published by: Paliwalwani Updated Wed, 26 Jan 2022 01:05 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

देश में कार सेक्टर के एमपीवी सेगमेंट में आने वाली कारों की संख्या काफी कम है लेकिन इनको बड़े स्तर पर पसंद किया जाता है जिसमें उनका प्रयोग परिवार और व्यापार दोनों में होता है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की एक बजट में आने वाली वैन मारुति ईको के बारे में जो कम कीमत और अपने दमदार स्पेस के लिए पसंद की जाती है।

अगर आप इस मारुति ईको को शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 4.53 लाख रुपये से लेकर 5.88 लाख रुपये खर्च करने होंगे लेकिन यहां हम उस ऑफर के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप इस कार को बहुत कम कीमत में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। इस मारुति ईको पर आज का ऑफर दिया है CARDEKHO ने जिसने इस कार को अपनी वेबसाइट के यूज्ड कार सेक्शन में पोस्ट किया है और इसकी कीमत रखी है 1,82,500 रुपये।

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार का मॉडल जुलाई 2014 है और ये अब तक 50,377 किलोमीटर चल चुकी है। इस मारुति ईको की ओनरशिप फर्स्ट है और इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL 6C आरटीओ ऑफिस में दर्ज है। इस मारुति ईको को खरीदने पर कंपनी कुछ शर्तों के साथ छह महीने की वारंटी और सात दिन की मनी बैक गारंटी का प्लान दे रही है।

CARDEKHO की इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक, अगर आप इस कार को खरीदते हैं और सात दिन के अंदर उसमें कोई खराबी निकलती है या किसी कारण से ये कार आपको पसंद नहीं आती है तो आप इसे कंपनी में वापस कर सकते हैं। कार को वापस करने के बाद कंपनी आपसे बिना कोई सवाल किए या बिना किसी प्रकार की कटौती के आपको आपकी पूरी पेमेंट वापस कर देगी।

इसके साथ ही कंपनी छह महीने का पैन इंडिया रोड साइड असिस्टेंस प्लान फ्री देगी जिसकी कीमत 5 हजार रुपये है और 5 हजार रुपये की आरसी ट्रांसफर की फीस भी कंपनी की तरफ से नहीं ली जाएगी।

जिन लोगों के पास इतना पैसा एक साथ देने के लिए नहीं है उन लोगों के लिए कंपनी की तरफ से आकर्षक ईएमआई के साथ लोन की सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही कंपनी शिपिंग चार्ज के 5 हजार रुपये नहीं लेगी और 5 हजार रुपये तक का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी कंपनी फ्री देगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next