Cheapest Jio Fiber Plans: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से एक नई स्कीम लाता रहता है। वहीं अब भारत में Jio Fiber की सेवा लाखों यूजर्स कर रहे है, जो हाईस्पीड कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसकी दिलचस्प बात यह है कि अगर आप Jio का लॉन्ग टर्म प्लान रिचार्ज करवाते हैं तो आपको 1 महीने के लिए फ्री Wifi की सर्विसेज का एक्सेस दिया जा रहा है। इतना ही नहीं आप यूजर्स को फ्री वाईफाई इंस्टॉलेशन का भी विकल्प दिया जा रहा है। चलिए, आपको इसके बारे में विस्तार से बताएं।
अगर यूजर्स Jio Fiber का कोई पोस्टपेड प्लान चुनते हैं तो आपको कोई भी इंस्टॉलेशन फीस नहीं देनी पड़ेगी और कंपनी फ्री में वाईफाई इंस्टॉल कर देगी। इसके लिए आपको एक बार में कम से कम 6 महीने तक वाई-फाई रिचार्ज कराना होगा। वहीं, अगर आप प्रीपेड जियोफाइबर इंस्टॉल करवाना चाहते हैं तो आपको 1500 रुपये की इंस्टॉलेशन फीस देनी होगी। तो चलिए आपको बताते है किस तरह से आप 1 महीने तक फ्री वाईफाई का लाभ उठा सकेंगे।
अगर आप Jio Fiber यूजर हैं या फिर कोई नया कनेक्शन करवाया है तो आपको पता होना चाहिए कि कंपनी अब आपको 30 दिनों तक के लिए फ्री हाई-स्पीड इंटरनेट ऑफर कर रही है। अगर आप अपने किसी वाईफाई प्लान से पूरे 12 महीने तक रिचार्ज करते हैं तो आपको 1 महीने तक उसी प्लान के फायदे बिलकुल फ्री दिए जाएंगे। यानी रिचार्ज का फायदा 12 महीने की जगह 13 महीने तक का दिया जाएगा।
अगर आप अपने मौजूदा जियोफाइबर प्लान को 6 महीने के लिए रिचार्ज कराते हैं तो आपको 15 दिनों के लिए फ्री कनेक्टिविटी दी जाएगी। वहीं आपको 6 महीने बाद भी अगले 15 दिनों तक इसी प्लान का फायदा फ्री में मिलता रहेगा।
वहीं आपको जियो के कई ऐसे प्लान देखने को मिलते है जिनमें आपको ज्यादा वैलिडिटी के साथ कई अनोखे बेनिफिट भी दिए जाते है। जिससे इसके यूजर्स खुशी से झूम उठते है। अगर आप अभी कोई प्लान लेना चाहते है तो कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाकर अपने पसंद के हिसाब से किसी भी प्लान को देखकर या फिर उसके बेनिफिट्स को जानकर चुन सकते हैं।