Reliance Jio ने अपने प्रीपेड प्लान को अलग-अलग कैटिगिरी में बांटा है। रिलायंस जियो के पास 499 रुपये, 719 रुपये और 2999 रुपये वाले तीन प्लान हैं जिन्हें कंपनी ने पॉप्युलर कैटिगिरी में रखा है। जियो के इन सभी प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 912.5 जीबी तक डेटा और जियो ऐप्स का एक्सेस मिलता है। हम आपको बताएंगे कि रिलायंस जियो के इन प्रीपेड प्लान में क्या-कुछ ऑफर किया जाता है।
रिलायंस जियो का 499 रुपये वाला जियो प्लान पॉप्युलर प्रीपेड प्लान में से एक है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इस हिसाब से ग्राहक कुल 56 जीबी डेटा का फायदा उठा सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। रिलायंस जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। इसके अलावा 100 एसएमएस भी हर दिन इस प्लान में ऑफर किए जाते हैं। रिलायंस जियो के इस प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार, जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्योरिटी और जियोक्लाउड जैसे ऐप्स की मेंबरशिप भी फ्री मिलती है। जियो के इस रिचार्ज पैक में 1 साल के लिए Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
जियो के 719 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। यानी कंपनी कुल 168 जीबी डेटा ग्राहकों को ऑफर करती है। डेली मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड लिमिट घटकर 64Kbps रह जाती है। प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल भी मिलती है। यानी ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल कर सकते हैं। यह रिचार्ज पैक 100 एसएमएस भी हर दिन ऑफर करता है।
रिलायंस जियो के इस प्लान में जियोटीवी, जियो सिनेमा, जियोसिक्योरिटी और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।
रिलायंस जियो के 2999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। इस प्लान में 2.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। यानी ग्राहक कुल 912.5 जीबी डेटा का फायदा ले सकते हैं। इस रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। इसके साथ ही 100 एसएमएस भी हर दिन प्लान में मिलते हैं।
रिलायंस जियो के इस प्लान को Jio 6th Anniversary Offer के तहत पेश किया गया है। इसमें डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए मिलता है। इसके अलावा ऐनिवर्सरी ऑफर के तहत ग्राहकों को 75 जीबी अतिरिक्त डेटा, Ajio, Netmeds Ixigo, Reliance Digital और Jio Saavn Pro के कूपन भी इस प्लान में दिए जा रहे हैं।
दूसरे रिलायंस जियो प्लान की तरह ही इसमें भी जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्योरिटी और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।