अमेरिकी कंपनी Apple ने 12 सितंबर को WonderLust इवेंट के तहत iPhone 15 सीरीज लॉन्च की है। इसके तहत 4 आईफोन्स लॉन्च किए गए हैं जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। इन फोन्स को लॉन्च करने के साथ-साथ कंपनी ने भारत में कुछ पुराने मॉडल्स को बंद कर दिया है।
iPhone के जिन मॉडल्स को बंद किया गया है उनमें iPhone 12, iPhone 13 Mini, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं। बता दें कि iPhone 14 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,39,900 रुपये है। इसे भारत की वेबसाइट से हटा लिया गया है। इसके अलावा iPhone 14 Pro को भी भारतीय मार्केट में बंद कर दिया गया है। इसे 1,29,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।
इसके अलावा 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुए iPhone 13 Mini को भी बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही iPhone 12 को भी अपने लाइनअप से हटा दिया है जिसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। इन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से तो हटा दिया गया है लेकिन अमेजनर और फ्लिपकार्ट से इन्हें खरीदा जा सकेगा। यह तब तक ही उपलब्ध होगा जब तक स्टॉक उपलब्ध है।
अब बात करते हैं iPhone 15 सीरीज की कीमत के बारे में। भारत में iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। iPhone 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है। iPhone 15 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये और iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू होती है। इन्हें भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गाय है। इसकी बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी।