नए महीने जून को आने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिकजून महीने में ग्रहों का बड़ा फेरबदल होने वाला है। इस महीने में कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है और सबसे पहले ग्रहों के राजकुमार बुध 7 जून दिन रविवार को मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में गोचर करेंगे और फिर 24 जून को वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेंगे। इन ग्रहों के अलावा ग्रहों के राजा सूर्य भी 15 जून को वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेंगे। इसके बाद न्याय के देवता शनि 17 जून को अपनी ही राशि में वक्री करेंगे। वहीं महीने के अंत में ग्रहों के सेनापति मंगल 30 जून को सिंह राशि में गोचर करने वाले हैं। जून में बन रही ग्रहों के राशि परिवर्तन में कई राशियों को उतार चढ़ाव का सामना करना होगा। जून में बनने वाले ग्रह योग कई राशियों के लिए लाभकारी रहेंगे और इन्हें तरक्की के नए अवसर मिलेंगे और धन लाभ से आनंदित होंगे।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जून में 4 ग्रहों के गोचर का लाभ इस राशि के जातकों को मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों को तरक्की की संभावना है। इस दौरान विदेश में नौकरी का ऑफर आ सकता है। इस अवधि में हर कार्य समझारी से पूरा करेंगे। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। भाई-बहन के साथ तालमेल बैठाने में कामयाब होंगे। शनि के प्रभाव से पहले के कुछ अटके हुए कार्यों में गति आएगी।
इस दौरान मिथुन राशि वालों के लिए भी ये समय बेहद खास रहने वाला है। अगर छात्र इस समय एकाग्रता के साथ काम करेंगे, तो अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाबी मिलेगी। इतना ही नहीं, व्यक्ति को सूर्य की कृपा से भाग्य का साथ मिलेगा। वहीं, इस दौरान मिथुन राशि के जातक आर्थिक रूप से बचत करने में भी कामयाब होंगे। बुध की कृपा से पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। इस दौरान किसी बीमारी से परेशान हैं, तो आपको इससे राहत मिल सकती है।
इन राशि वालों का भाग्य जून में चमकने वाला है। पारिवारिक लोगों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे। इस अवधि में अगर निवेश करते हैं, तो अच्छा लाभ मिल सकता है। कार्यों को पूरा कर पाएंगे। इतना ही नहीं, इन लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभ मिलेगा। भूमि या वाहन आदि खरीदने की इच्छा पूरी होगी। नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा।