एप डाउनलोड करें

Vastu tips : इन उपायों को करते ही दिन दोगुना, रात चौगुना बढ़ने लगेगा धन भंडार

ज्योतिषी Published by: Paliwalwani Updated Tue, 30 Nov 2021 10:02 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

धन एक ऐसी चीज है जो जीवन चलाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है, लेकिन धन हर किसी को नहीं मिलता है धार तो यह तमाम कोशिशों के बाद भी हाथ नहीं आता है। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो आप इन दिनों पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो इससे दूर करने के लिए आपको अपने धर्म से जुड़े कुछ वास्तु नियमों पर जरूर ध्यान देना चाहिए। आइए जानते हैं कि वास्तु के उन सरल और प्रभावी उपायों के बारे में जिन्हें करते ही चमत्कारिक रूप से धन का भंडार भरने लगता है।

ऐसे में वास्तु के अनुसार धन-धान्य की कामना हो तो घर एवं व्यवसाय में पूजा घर पूजा स्थान हमेशा उत्तर पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए। ईशान कोण को हमेशा खुला एवं पवित्र रखना चाहिए। इससे में कोई भी भारी या फिर अपवित्र या फिर बेकार सामान भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। यदि आप आर्थिक दिक्कत से जूझ रहे हैं तो इसे दूर करने के लिए घर के ईशान कोण में तुलसी का पौधा रखें और प्रतिदिन उसकी सेवा व पूजा करे, विष्णु प्रिया उसी की पूजा एवं दर्शन करने से घर में सुख शांति समृद्धि और बरकत होती है।

सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए घर के ईशान कोने में यानी कि उत्तर पूर्वी हिस्से में एक एक्वेरियम,फाउंटेन या फिर फूलों वाले पौधे या फिर सुंदर गुलदस्ता रखना चाहिए। इस उपाय को करने से भौतिक सुखों में वृद्धि होती है। धन में वृद्धि के लिए घर अथवा कार्यस्थल पर अधिक से अधिक पारदर्शी अथवा बनी हुई चीजों का प्रयोग करना चाहिए। यदि आप चाहते हैं कि आपका धन दिन दोगुना रात चौगुना बढ़ रहे तो आप उसमें हमेशा चांदी के लक्ष्मी गणेश या फिर श्री यंत्र का सिक्का तथा श्री यंत्र कुबेर यंत्र तथा कनकधारा यंत्र को लाल मखमल में फ्रेम करा कर रखें और प्रतिदिन उसकी पूजा करें।

यदि आपको कारोबार में नुकसान हो रहा है, या फिर आपकी आय घटती जा रही है तो धन लाभ की प्राप्ति के लिए दुकान अथवा शोरूम में इंसान को भूल कर भी शोकेस अथवा डिस्प्ले बोर्ड ना लगाए। इसके अलावा किसी और जगह पर लगा सकते हैं। अपने कार्यस्थल पर कैश बॉक्स, लॉकर अथवा धन रखने की अलमारी हमेशा दक्षिण दिशा में इस प्रकार से रखनी चाहिए कि उसका मुंह उत्तर दिशा की और खुले इस उपाय को करने से आय में बढ़ोतरी होती हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next