एप डाउनलोड करें

वास्तु उपाय : वास्तु शास्त्र अनुसार इन उपायों को करने से धन-दौलत में हो सकती है वृद्धि

ज्योतिषी Published by: Paliwalwani Updated Thu, 09 Dec 2021 02:08 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

वास्तु शास्त्र की माने तो घर के मुख्या द्वार पर अगर सिंदूर से स्वास्तिक बना दिया जाय तो घर मे नकारात्मक उर्जा प्रवेश नही होती और हमेशा सकारात्मक उर्जा बनी रहेती है. पर ध्यान रहे के ये स्वस्तिक 9 अंगुल लम्बा और 9 अंगुल चौड़ा होना चाहीये.

घर के मेन गेट पे तुलसी का पौधा रखा जाए तो उसे भी बहोत शुभ माना जाता है. इससे वास्तु का कोई भी दोष दूर होता है, साथ ही आप अगर अपने घर के आसपास केले का पौधा लगाते हो तो ये पेड़ आपके घर में सकारात्मक उर्जा का प्रवाह करेगा.

अगर घर की छत पर गोल आईना लगाया जाय तो वो भी शुभ माना जाता है. और ध्यान रहे की आईना में पूरा घर दिखना चाहिये. अगर धन दोलत में वृध्धि करनी है तो घर के  गेट पे शंख कौड़ी सिप और समुद्री जाग को लाल कपडे में बांध के लटका ने चाहिये जिससे जीवन में धन की कमी कभी नहीं आएगी.

अगर घर में सुबह शाम शंख नाद किया जाय तो भी कभी धन की कमी नहीं होती साथ ही वास्तु दोष भी दूर होता है. अगर घर की लोबी की दक्षिण दिशा में घर की अन्दर आते हुए घोड़ो की तस्वीर लगे जाय तो धन की कमी कभी नहीं होती.

और अगर घर की उत्तर दिशा में कुबेर देवता की फोटो लगाई जाए तो धन और दौलत में इजाफा होने की मान्यता है. साथ ही ये बात भी है के ये दिशा जितनी खाली रहेती है उतनी ही शुभ मानी जाती है.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next