आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपको कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय मिल सकती है. आपके पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी. आपके धन की आवक बढ़ेगी. क्या न करें- आज के दिन किसी नए व्यापार की शुरुआत ना करें.
● हिंदू धर्म में सुंदरकांड पाठ का विशेष महत्व : यहां पढ़ें
● आज का प्रेरक प्रसंग : धीरे चलो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज के दिन आपका पराक्रम रंग लाएगा. आपको व्यवसायिक सफलता मिलेगी. आपको ननिहाल पक्ष से अच्छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. क्या न करें- आज के दिन कोर्ट-कचहरी के मामलें में ना उलझें.
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपके व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन वाहन चलाते समय कोई लापरवाही ना बरतें.
● जामुन खाने के फायदे : एक बेहतरीन फल...
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज के दिन आप अपने शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. आपको यात्रा से लाभ होगा और रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. आपको संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने कुटुम्बों से कलह ना करें.
● चाणक्य के इन 5 श्लोक में छिपा है बुद्धिमान व्यक्ति बनने का राज,जानिए
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज के दिन खर्च की अधिकता होगी, जिससे आपका मन परेशान रहेगा. आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा, लेकिन अपनी संतान की सेहत पर ध्यान दें. आपको प्रेम का पूरा साथ मिलेगा. क्या न करें-आज के दिन आप अपने व्यवसायिक साझेदार से ना उलझें.
● चाणक्य के इन 5 श्लोक में छिपा है बुद्धिमान व्यक्ति बनने का राज,जानिए
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपका घरेलू सुख बाधित रहेगा. आपको सीने में विकार हो सकता है. प्रेमी प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है. आपके व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. क्या न करें- आज के दिन अपनी संतान के प्रति लापरवाही ना बरतें.
● 500 साल पुराने इस मंदिर में मांगी हर मन्नत साल भर में हो जाती है पूरी..
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपके व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. आपके धन की आवक बढ़ेगी. आपको भ्रामक समाचार की प्राप्ति हो सकती है. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. क्या न करें- आज के दिन गृह कलह की शुरुआत ना करें.
● प्रेरणादायक कहानी : अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज के दिन आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. आपके धन की आवक बढ़ेगी. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपको अपने संतान एवं प्रेम का भरपूर साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन आप अपने जीवनसाथी से कलह ना करें.
● कहानी : दुखवा मैं कासे कहूँ मोरी सजनी-चतुरसेन शास्त्री
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति ठीक रहेगी. आपको अपमानित होने का भय सताएगा. आपके व्यापार की स्थिति मध्यम रहेगी. क्या न करें-आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.
● सपने में दिख रहे हैं केचुएं तो रहिए सतर्क
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज के दिन यात्रा में आपको कष्ट हो सकता है. खर्च की अधिकता के कारण आपका मन परेशान रहेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपके व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन किसी तरह का कोई निवेश ना करें.
● प्रेरणादायक कहानी : सीख जो जीवन बदल दे
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे. आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आपका स्वास्थ्य एवं व्यापार अच्छा रहेगा. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन मानसिक चंचलता खुद पर हावी ना होने दें.
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी, लेकिन खर्च की अधिकता होगी. क्या न करें- आज के दिन अपने मान-सम्मान से समझौता ना करें.
● खूबसूरत दिखना है तो आज से अपनाएं ब्यूटी का सीटीएमपी फार्मूला, जानें क्या है ?
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
● Disclaimer : इस लेख में दी गई ज्योतिष जानकारियां और सूचनाएं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. पालीवाल वाणी इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें.