एप डाउनलोड करें

प्रदोष व्रत पर बन रहा सुकर्मा योग, जाने तारीख और पूजा का सबसे उत्‍तम मुहूर्त

ज्योतिषी Published by: Paliwalwani Updated Sun, 11 Jun 2023 12:46 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हर महीने की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है. इस तरह भोलेनाथ की कृपा पाने के 2 खास मौके शिव भक्‍तों को हर महीने मिलते हैं क्‍योंकि हर महीने में 2 बार प्रदोष व्रत पड़ता है. आषाढ़ माह का पहला प्रदोष व्रत कृष्ण  पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाएगा. यह व्रत 15 जून, गुरुवार को पड़ रहा है, इसलिए इसे गुरु प्रदोष व्रत कहा जाएगा. प्रदोष व्रत करने से भगवान शिव बहुत प्रसन्‍न होकर मनोकामनाएं पूरी करते हैं. साथ ही दुश्‍मनों पर विजय मिलती है. चूंकि यह गुरु प्रदोष व्रत है लिहाजा इस दिन भगवान विष्‍णु की भी पूजा करें इससे कई गुना ज्‍यादा लाभ होगा. 

प्रदोष व्रत पर बन रहा सुकर्मा योग 

आषाढ़ माह का पहला प्रदोष व्रत बेहद शुभ योग में पड़ रहा है. 15 जून गुरुवार को प्रदोष व्रत के दिन सुकर्मा योग बन रहा है. सुकर्मा योग प्रदोष व्रत के दिन सुबह से ही शुरू हो जाएगा और रात तक रहेगा. सुकर्मा योग को पूजा-पाठ, शुभ काम करने के लिए बहुत शुभ माना गया है. 

प्रदोष व्रत 2023 पूजा मुहूर्त 

पंचांग के अनुसार, इस साल आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 15 जून गुरुवार की सुबह 08 बजकर 32 मिनट से लग रही है और 16 जून शुक्रवार की सुबह 08 बजकर 39 मिनट पर समाप्‍त होगी. प्रदोष व्रत में शाम के समय प्रदोष काल में पूजा की जाती है, लिहाजा आषाढ़ का पहला प्रदोष व्रत 15 जून, गुरुवार को रखा जाएगा. वहीं प्रदोष व्रत पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त 15 जून की शाम 07 बजकर 20 मिनट से रात 09 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. यानी कि पूजा के लिए करीब 2 घंटे का समय मिलेगा. वहीं अमृत काल शाम 07 बजकर 20 मिनट से रात 08 बजकर 36 मिनट तक रहेगा. इस समय में पूजा करना श्रेयस्‍कर रहेगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next