एप डाउनलोड करें

बुध होंगे उदय, 2024 में इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, हर कार्य में मिलेगी सफलता

ज्योतिषी Published by: Pushplata Updated Wed, 06 Dec 2023 11:04 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Budh Uday In Scorpio: दिसंबर के अंत में कई ग्रहों की चाल में परिवर्तन होने जा रहा है। जिसमें ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह का नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि बुध ग्रह 27 दिसंबर को वृश्चिक राशि में उदित होने जा रहे हैं। जिससे वह अपने शुभ फलों में वृद्धि करेंगे। ऐसे में इनके उदित होने का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी साल 2024 की शुरुआत में किस्मत चमक सकती है। साथ ही इनको आकस्मिक धनलाभ और करियर- कारोबार में तरक्की के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…

तुला राशि 

आप लोगों के लिएका उदित होना लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकीसे धन भाव पर उदित होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग आपसे इंप्रेस हो सकते हैं। वहीं बैंक बैलेंस बढ़ेगा और आपके परिवार के खुशी का माहौल रहेगा। बुधदेव की कृपा से आपका आध्‍यात्मिक कार्यों में मन लगेगा और आपके जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी। साथ ही व्यापारियों को फंसा हुआ धन मिल सकता है। वहीं अगर आप मीडिया, फिल्म लाइन, मार्केटिंग, बैंकिंग या कम्यूनिकेशन से जुड़ा काम- कारोबार करते हैं। तो यह समय आपको शानदार साबित हो सकता है। 

सिंह राशि 

आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर उदित होने जा रहे हैं। इसलिए साल 2024 में आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है। साथ ही भौतिक सुखों में बढ़ोतरी होगी। वहीं इस दौरान आपको पैतृक संपत्ति का भी लाभ मिलेगा। नौकरी में प्रमोशन के योग हैं और वैवाहिक जीवन अच्‍छा चलेगा। छात्रों को इस वक्‍त किसी परीक्षा प्रतियोगिता में मनचाही सफलता मिल सकती है। वहीं इस दौरान आपको माता का भी सहयोग प्राप्त होगा। वहीं जो व्यापारी हैं, उनको इस समय अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं। जिससे अच्छा धनलाभ हो सकता है।

कर्क राशि 

बुध ग्रह के उदित होते ही आप लोगों के लिए अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से पंचम भाव पर उदित होने जा रहे हैं। इससिए इस समय आपको संतान से संबंधित कोई खुशखबरी मिल सकती है। साथ ही अगर आप छात्र हैं तो आप किसी उच्च संस्थान ले सकते हैं। आपके लिए जीवन में कमाई करने के कई मौके आएंगे और आपको शुभ लाभ होगा। कर्क राशि के लोग पहले से अधिक धन की बचत कर पाएंगे और आपके परिवार में कोई नया सदस्‍य आ सकता है। वहीं बुध ग्रह आपकी राशि से तीसरे भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। 

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next