एप डाउनलोड करें

सपने में दिखें ये 3 चीजें, तो समझ लें कि जल्द ही होने वाली है धन की प्राप्ति

ज्योतिषी Published by: paliwalwani Updated Sun, 18 Jan 2026 01:09 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

  • सपने में दिखीं ये चीजें बना सकती हैं आपको धनवानजानिए सपनों में दिखीं चीजों का क्या हैं अर्थ?

मनुष्य का सपना देखना मानों वह किसी काल्पनिक दुनिया में चला जाता है। जहां पर वह खुद को किसी न किसी रूप में देखता है। कई बार सपने इतने ज्यादा बुरे होते हैं कि आप अचानक से उठकर बैठ जाते हैं या फिर कई बार आप ऐसे सपने देखते हैं कि वह काफी लंबे चले जाते हैं और उनसे आपको एक अलग सी खुशी मिलती हैं।  स्वप्न शास्त्र  में ऐसे ही सपनों के अर्थ के बारे में बताया गया है। 

स्वप्न शास्त्र में कुछ ऐसे ही सपनों के बारे में विस्तार से बताया गया है जो बेहद फलदायी मानी जाते हैं। जो व्यक्ति इन सपनों को देख लेता हैं वह जल्द ही धनवान बन जाता है। लेकिन इन सपनों का यह अर्थ नहीं हैं कि आपको बिना मेहनत किए ही फल की प्राप्ति हो जाएगी। 

आंवला का फूल देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में आंवला का फूल दिखता हैं, समझ लें कि आपकी जल्द ही आर्थिक स्थिति सही होने वाली हैं। क्योंकि आंवला के पेड़ में भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी निवास करती हैं। 

चूहा दिखना

अगर आपको अपने सपने में चूहा दिखता हैं, तो समझ लें कि जल्द ही आपके घर में पैसों का आगमन होने वाला है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में चूहा दिखने का मतलब होता है कि आपके घर से दरिद्रता दूर जा रही है। 

झाड़ू दिखना

अगर आपको अपने सपने में किसी भी तरह की झाड़ू नजर आती हैं तो समझ लें कि आपको धन लाभ होने वाला हैं। शास्त्रों के अनुसार झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है। 

•┄┅═══❁✿❁● ● ● ❁✿❁═══┅┄•

● Disclaimer :इस लेख में दी गई ज्योतिष जानकारियां और सूचनाएं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं. इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं. पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. पालीवाल वाणी इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें तथा चिकित्सा अथवा अन्य नीजि संबंधित जानकारी के लिए अपने नीजि डॉक्टरों से परार्मश जरूर लीजिए. पालीवाल वाणी तथा पालीवाल वाणी मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है.
HISTORY : !!आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर!!
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next