एप डाउनलोड करें

‘‘सर्वस्व दान दे...’’ : बालकृष्ण बागोरा ‘‘जलेन्द्र‘‘

आपकी कलम Published by: बालकृष्ण बागोरा ‘‘जलेन्द्र‘‘ Updated Fri, 03 Apr 2020 06:49 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

विनायक से लेकर पवनपुत्र

अबोध से उम्रदराज तक...।

महानगर से गॉवो तक

सब अपने-अपने दायरे में है...।

उठती लहरें और बहती हवा 

का शोर कहीं गुम हो गया...। 

अब यह महसुस हो रहा है,

तुम ब्रेकडाउन में रहकर...।

अपने को बंधन में मत जानो,

यह पूरा मौका है, अपने को जानो...।

कल तक घर परिवार को भूल गए

अब अपनो के बीच बाहर जाना भूल गए...।

चंद दिन ओर धैर्य का परिचय दे

अनजाने संकट में राष्ट्र, जितना हो सके सहयोग दे...।

देश के लिये ‘‘जलेन्द्र‘‘ सर्वस्व दान दें...।

बालकृष्ण बागोरा ‘‘जलेन्द्र‘‘

63-64, देवपुरी कालोनी (पालीवाल वाणी प्रेस), कनाड़िया रोड़ इंदौर म. प्र.

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !! 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️

सूचना : आप भी अगर कोरोना के संबंध में अपील करना चाहते है तो कृपया Whatsapp No. 9039752406 पर आप दोनों के जोड़ी से फोटो भेंजे तथा नाम/गांव सहित जानकारी लिखकर हमें भेंज दिजिए...। निःशुल्क सेवाएं : 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next