एप डाउनलोड करें

पालीवाल वाणी की पहल : एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

आपकी कलम Published by: Prabha Joshi-Sunita Paliwal Updated Wed, 09 Dec 2020 02:15 AM
विज्ञापन
पालीवाल वाणी की पहल : एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आज बेटियों को इस संसार में आने से पहले ही कोख में मरा जा रहा है, इस कारण समाज में बेटियों की कमी नजर आ रही है, वही स्वार्थ के चलते हरे-भरे पेड़े पौधो को कटा जा रहा है, साथ ही जंगलों को नष्ट भी किया जा रहा है, अनजान पक्षियों को अपना डेरा डालने ओर फलदार फल खाने में काफी तकलीफ हो रही है। जब भी किसी बिटिया का जन्मदिन महोत्सव हो...या खुशियों के पल हो उस दिन अवश्य एक फलदार पौधारोपण कहीं भी सुरक्षित जगह करें...जहां आप सरलता से उसकी देखभाल करने में सक्षम हो....सामाजिक संस्था और समाजसेवीयों की ओर से पेड़ हर कोई लगा रहा है...लेकिन फलदार पौधा नहीं लगाने से पक्षियों को खाने के लिए कोसों दुर उड़ान भरना पड़ रही है। इस कारण हमारे समुह ने एक संकल्प लिया है कि बेटी बचाओं के साथ जागरूक समाजसेवी एक फलदार पेड़ का पौधारोपण जरूर करें।

पालीवाल वाणी की पहल : एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

पालीवाल वाणी ब्यूरों-Prabha Joshi-Sunita Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next