एप डाउनलोड करें

मूर्ति स्थापना के साथ ही पांच दिवसीय रामेश्वर महादेव के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Sun, 13 Feb 2022 09:51 PM
विज्ञापन
मूर्ति स्थापना के साथ ही पांच दिवसीय रामेश्वर महादेव के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट : समीप के गांव आसन में रविवार को पांच दिवसीय रामेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव का भव्य समापन संतो के सानिध्य में मूर्ति स्थापना के साथ समापन हुआ. समस्त ग्रामवासियों के द्वारा आयोजित पंच दिवसीय श्री रामेश्वर महादेव मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के तहत रविवार को संतों के सानिध्य में भगवान भोलेनाथ सहित गजानंद जी कार्तिकेय नंदेश्वर फरवरी सहित चारों दिशाओं के देवता की मूर्तियों की स्थापना की गई. पंच दिवसीय मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अंतिम दिन रविवार को प्रात : यज्ञ हवन की पूर्णाहुति की पूर्णाहुति में संत जनों का सानिध्य रहा. जिनमें श्री 108 महंत आयस, मोहनरावल महाराज आसण, श्री श्री 1008 महंत महामंडलेश्वर पूज्य गुरुदेव अवधेश चैतन्य महाराज, सुरजकुण्ड, श्री श्री महामंडलेश्वर 1008 महंत संत सीताराम दास महाराज झडोल, श्री श्री 108 महंत हरीदास महाराज, श्री पशुपतिनाथ महादेव आड़ावाड़ा, श्री श्री 1008 महंत महामंडलेश्वर श्री मौनी रामदास महाराज, रोकड़िया हनुमान जी चारभुजा, श्री श्री 1008 महंत लक्ष्मीदास महाराज, दरीबा भीलवाड़ा, श्री हेमनाथ महाराज, वासा की आसण आदि संतजन की मौजूदगी में यज्ञ पूर्णाहुति की गई. साथ ही श्री रामेश्वर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भगवान भोलेनाथ सहित शिव परिवार की मूर्तियों की स्थापना विधि विधान पूर्वक पंडित उमेश द्विवेदी कसार के सानिध्य में समस्त प्रकार के मांगलिक कार्य पं. भंवरलाल पालीवाल, पवन दाधीच, मोतीलाल पालीवाल एवं विद्वानों के द्वारा संपन्न करवाये गये. शनिवार रात्रि को भगवान भोलेनाथ के जागरण में श्री हेमरावण के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन संध्या न्यू कुमावत म्यूजिकल ग्रुप व लक्की साउण्ड भीलवाडा के द्वारा भजन गायक कलाकार नरेश प्रजापत, हर्षित लोहार आदि के द्वारा भव्य भजन संध्या के आयोजन किया गया. भजन संध्या में भगवान भेरुजी माताजी भगवान भोलेनाथ की झांकियां प्रस्तुत की गई.

▪️ पालीवाल वाणी ब्यूरो : M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next