एप डाउनलोड करें

बडे हादसे का इंतजार : शीघ्र एनिकटो की मरम्मत करना जरूरी वरना ग्रामीणवासी पानी को लेकर होगे परेशान

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Sat, 06 Jun 2020 02:36 AM
विज्ञापन
बडे हादसे का इंतजार : शीघ्र एनिकटो की मरम्मत करना जरूरी वरना ग्रामीणवासी पानी को लेकर होगे परेशान
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । नगर की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली जीवनदायिनी चंद्रभागा नदी पर 20 वर्ष पूर्व बनाए गए वेवर महादेव एनीकट व 10 वर्ष पूर्व बनाए गए ढूंढिया मंगरी एनीकट की पाल पर जगह-जगह से पानी रिसाव के चलते उस पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। अगर समय रहते बारिश पूर्व इन एनीकटो की मरम्मत नहीं की गई तो बारिश के समय नदी में पानी के तेज बहाव के बाद एनीकट की पालो पर कोई बड़ा हादसा होने की पूरी संभावना हैं। करीब 200 फीट व 150 लंबी इन पालो पर पिछले वर्ष से ही गहरे गड्ढे बन गए हैं, साथ ही दीवार भी अनेक जगह से जर्जर हो गई। नगर वासियों की ओर से इस एनीकट को फिर से मरम्मत करने मांग उठने लगी है। बारिश के समय मैं इन एनिकटो से लगभग आसपास के कई गांव के खेतों में बने हुए कुएं में इनमे जलस्तर बढ़ता हैं। जिसकी वजह से फसलों को तैयार करने में मदद मिलती हैं। वेवर महादेव एनीकट पास ही भगवान भोलेनाथ का वर्षो पुराना ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर बना हुआ हैं। बारिश के दिनों में यहां का पर  नगर सहित आसपास के अनेक गांव के लोग यहां पर छुट्टियां बिताने एवं दर्शन हेतु आते रहते हैं। इसी नदी पर जलदाय विभाग के द्वारा नगर मैं पानी सप्लाई हेतु बनाए गए पानी के कुआं की मदद से करीब 3 महीने तक नगर वासियों को पानी की सप्लाई मिल जाती है। बारिश के दिनों में अगर इन एनिकटो में कोई घटना होती होतो जनहानी के साथ ही पीने के पानी के लिए भी लोगों को तरसना पड़ सकता हैं। अत : सभी गांव वालों ने जलसंसाधन विभाग को आग्रह किया कि बारिश पूर्व इस संपूर्ण एनीकट की पाल को मरम्मत करते हुए किसी बड़ी घटना को रोककर नगर वासियों के लिए पानी की भी सुविधा कर सकते हैं।

 इनका कहना है...

  पिछले वर्ष ही विधायक की अनुशंसा पर हमने इन दोनों एनीकट के मरम्मत हेतु डीएमएफटी के तहत तकनीकी रिपोर्ट भिजवा दी थी। लेकिन वित्तीय सहायता नहीं मिलने की वजह से कार्य शुरू नहीं हो पाया। वितीय सहायता आते ही कार्य शुरु किया जाएगा।

लक्ष्मीलाल सालवी-सहायक अभियंता,जल संसाधन विभाग आमेट

  नगर पालिका क्षेत्र में बने दोनों एनीकट के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली हैं। हमने जल संसाधन विभाग को सूचित किया है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता जारी करवाकर कार्य अति शीघ्र कार्य शुरू किया जाएगा।

दुर्गेश सिंह-अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आमेट

  मैंने अपने स्तर पर पिछले वर्ष ही इन दोनों एनीकट के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में इनके मरम्मत हेतु डीएमएफटी के तहत विधायक मद से वित्तीय सहायता मंजूर करवाने की अनुशंसा जारी कर दी थी। किसी कारणवंश यह वित्तीय सहायता जारी नहीं होने पर यह कार्य रुका हुआ हैं, अतिशीघ्र उच्च अधिकारी से बात करके वित्तीय सहायता जारी करा कार्य शुरू करवाया जाएगा।

सुरेंद्र सिंह राठौड़-विधायक कुंभलगढ़-आमेट विधानसभा क्षेत्र

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next