एप डाउनलोड करें

विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल आमेट प्रखण्ड ने की श्री राम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बैठक

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Tue, 02 Jan 2024 09:59 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट :

श्री राम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल आमेट प्रखण्ड के सेलागुङा मंडल के काँजी गुढ़ा गाँव की श्री चारभुजा नाथ मंदिर परिसर पर रात्रि श्री राम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित हुई, 

बैठक में बोद्धिक-कर्ता मंडल संयोजक मनिष कुमावत सेलागुड़ा, मंडल सह-संयोजक किशन लाल कुमावत की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. बैठक में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को दीपावली की तरह महा-उत्सव के रुप में मनाने हेतू ग्राम समिति का गठन किया गया, जिसमें ग्राम संरक्षक उदय सिंह जी, ग्राम संयोजक किशन सिंह भाटी, सह संयोजक विष्णु सिंह, आसूँ सिंह एवम् कोषाध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान को बनाया गया.

इसमें आमजन को आमंत्रण करने के लिए अयोध्या से आये पीले चावल एवं राम मंदिर के चित्र और निमंत्रण पत्र वितरण करेंगे साथ ही महोत्सव को लेकर हर घर हर मंदिर को भगवा ध्वज से सजाया जायेगा, अखंड रामधुन एवं हनुमान चालीसा के पाठ किया जायेगा.

बैठक में भगवत सिंह चुण्डावत, जब्बर सिंह चौहान, मनोहर सिंह भाटी, होन सिंह राठौड़, जितेन्द्र सिंह, शिव सिंह, करण सिंह, कालू सिंह, भगवान सिंह एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next