आमेट । समिपवर्ती ग्राम गोपालपुरा के ग्रामीणों ने एसडीएम श्री संजय कुमार गोरा को ज्ञापन देकर खेल मैदान का निर्माण व्यवस्थित व समुचित करवाने की मांग की गई। ग्राम के सर्वश्री मांगीलाल, रतनलाल, गणेशलाल, भेरूलाल, धनसिंह, लेहरू, संतोष, राजुलाल, बंशीलाल आदि ने दिए। ज्ञापन में बताया कि ग्राम गोपालपुरा में राजकीय प्राथमिक विधालय के लिए खेल मैदान के लिए राज्य सरकार द्रारा भूमि आवंटित कर रखी है। जिस पर वर्तमान में नरेगा का कार्य चल रहा है। उक्त आंवटित भूमि पर चल रहे, निर्माण से ग्राम गोपालपुरा के आबादी क्षेत्र मे स्थित मकानों में आने जाने का रास्ता अवरुद्ध हो चुका है। खेल मैदान के निर्माण से ग्रामवासीयों के खातेदारी भूमि में जाने के समस्त प्रकार के रास्ते अवरूद्ध हो चुके है। ज्ञापन में बताया कि खेल मैदान का निर्माण इस प्रकार किया जावे कि ग्रामीणों के मकानों एवं खातेदारी में जाने के लिए रास्ता भी अवरूद्ध नहीं तथा विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत लीकी को आदेशित किया जाये की ग्राम गोपालपुरा में खेल मैदान का निर्माण समुचित रूप से करवाकर ग्रामवासियों की कठिनाइयों को दूर कर राहत प्रदान कराएं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...