एप डाउनलोड करें

आमेट की गलीयों में पुलिस प्रशासन की सख्ती से पसरा है सन्नाटा

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Sat, 04 Apr 2020 05:48 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । कोरोना संक्रमण बीमारी की रोकथाम को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा बाहर गांव व शहरों से आने वाले सभी बीमारियों के पीड़ित करीब 153904 की जांच की गई । वही करीब 3375 लोगों की स्क्रीन की गई!मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डां. सीपी सूर्या ने बताया कि विगत 13 दिनों में राजस्थान में लांक डाउन के दौरान बाहर से आने वाले लोगों की अलग से बनाए गए वार्ड में जांच की गई । इन वार्ड में गुरूवार तक कुल करीब 3375 लोगों की स्क्रीन की गई । साथ ही 95 लोगों को होम आइसोलेशन में रखने के लिए चयनित किया गया। दो अन्य को हॉस्पिटल आइसोलेशन,14 बांगड़ हॉस्पिटल के मरीजों की जांच, 5 विदेश से आये हुये लोगो को भी होम आइसोलेशन में रखा गया है । इन लोगों को घर के बाहर नहीं निकलने एवं चिकित्सक के परामर्श के साथ अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी। वही गुरुवार को लांक डाउन आदेश की पालना के लिए पुलिस प्रशासन बडी सख्ती दिखातें हुए बैवजह घरों से निकलने वालें उत्पाती लोगों पर लाठियां बरसानी पड रही है।वही सब्जी मंडी में लोगो को मुर्गा बना आगे से लोक डाउन नही तोड़ने के लिए पाबन्ध किया ।जिसकें बाद पुलिस की मार से डर से नगर को बैवजह घूमने वाले असामाजिक तत्वों को घरों में ही रहना पडा। जिसके चलते आमेट उपखण्ड मुख्यालय सहित क्षैत्र के  ग्रामीण क्षैत्रों में जबदंस्त सन्नाटा पसरा रहा। नगर के रामद्वारा, लक्ष्मीबाजार, बस व रेलवे स्टेशन, पौबाग, क्षेत्र, वीरपत्ता सर्कल, विवेकानंद सर्कल, ग़ांधी चौराहा, सब्जी मंडी, गणेश चोक आदि आबादी वाले क्षैत्र में पुलिसकर्मी गश्त करते आने जाने वाले दुपहिया वाहनों,पैदल चलने वाले राहगीरों पर बडी सख्ती दिखाने से बुधवार को यह क्षैत्र वीरान से नजर आये।  तथा नगर की सभी मुख्य सडको,सावर्जनिक चोराहे, बाजारों  एवं गलीयों मे स्वयं थाना प्रभारी मुकेश कुमार खटीक के साथ पुलिस के जवान लगातार गश्त कर लांक डाउन के उल्लघंन करने वाले लोगों को अपने अपने घरों मे ही रहने ही हिदायत देते रहे है। आवश्यक सेवा के मदे्नजर मेडिकल स्टोर,पेट्रोल पम्प,किराने एवं हरि सब्जियों की दुकाने निधारित समय तक खुली रह रही है जिससे सामान खरीदने वाले लोगों की काफी भीड पड रही है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next