एप डाउनलोड करें

खबर का असर...जलदाय विभाग ने क्षतिग्रस्त वाल्व किया दुरस्त

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Wed, 22 Apr 2020 01:52 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट। जलदाय विभाग की बेपरवाही से नगर के तुलसी विहार के समिप जलदाय विभाग की पाईप लाईन पर लगा वाल्व के लिकेज होने से विगत एक पखवाड़े से हजारों लीटर व्यर्थ में बह रहा पानी की खबर पालीवाल वाणी कई समाचार पत्रों ने प्रकाशित होने के बाद विभाग के कार्मिकों ने मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त वाल्व को दुरस्त किया। गौरतलब है कि नगर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र तुलसी विहार के समिप जलदाय विभाग के पाईप लाईन का वाल्व के लिकेज हो जाने से विगत एक पखवाड़े से लगातार काफी पानी व्यर्थ में ही सडक पर बह रहा था। जहां एक तरफ पानी के व्यर्थ मे बहने से लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड रहा है, वहीं दूसरी ओर पानी रास्ते में खड्डे में भर जाने से राहगीरों को आने जाने में काफी परेशान होना पड रहा था। जिसकी खबर प्रकाशित होने के बाद जलदाय विभाग के कार्मिकों ने मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त वाल्व को दुरस्त किया। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जब ही जागते है, जब उनका नाम मीडिया में छपे, तब तक कानों में कोई जू नहीं रेंगती। 

फोटोग्राफर माधव सिंह राजपूत 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next