आमेट। कोरोना संक्रमण बीमारी की रोकथाम को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा बाहर गांव व शहरों से आने वाले करीब 145 लोगों को क्वारंटाइन किया जिसमें 67 लोग अप्रवासी है। मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डां. सीपी सूर्या ने बताया कि विगत 31 दिनों में राजस्थान में लॉकडाउन के दौरान बाहर से आने वाले लोगों की अलग से बनाए गए वार्ड में जांच की गई साथ ही 20 अप्रैल के बाद ब्लॉक के कुल 18750 घरो में 86,899 लोगो की डिजिटल जांच की गई। शुक्रवार से स्वास्थ्य केंद्र द्वारा एक मोबाइल ओपीटी यूनिट के केम्प उन दूर-दराज पंचायतो में लगाए जा रहे है, जहां से चिकित्सक सेवाओं को मिलने में समय लगता है। इन कैम्पों में कोरोना बीमारी सभी तरह की बीमारियों की जांच, गर्भवती महिलाओं के टीके, आदि उपचार किये जा सकेंगे। 20 अप्रैल के बाद से ही राज्य सरकार के आदेश के बाद जिले के बाहर से आने वाले सभी 145 लोगो को क्वारंटाइन किया गया है। शुक्रवार को 30 प्रवासीयो सहित कुल 58 प्रवासियों को नगर में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। इन क्वारंटाइन सेंटर में आज तक कुल 145 लोगो को क्वारंटाइन किया गया। नगर के सभा भवन को क्वारंटाइन सेंटर में कुल 64 महिलाये व बच्चे सहित तीन परिवार को भी क्वारंटाइन किया तथा अंबेडकर छात्रावास में 81 पुरुष को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया। इनक्वारंटाइन सेंटर में इन लोगों को बाहर नहीं निकलने एवं चिकित्सक के परामर्श के साथ अपने जगहों में ही रहने की हिदायत दी। इनके खाने पीने की समस्त व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है। इन सेंटरों में 24 घंटे चिकित्साकर्मी शंभूलाल मेलनर्स, सीताकुमारी, दीपक कुशवाह, प्रकाश मेगवाल, कमल प्रजापत सहित निगरानी दल के शेर सिंह सैनी, दुर्गेश छीपा, अमर सिंह, संपतलाल खटीक, कमलेश कुमार, कान सिंह रावल, मीराबाई, रेखा कुमारी शर्मा, निर्मला जीनगर, पुजा राकावत तीन-तीन घंटे की परियो में अपनी सेवाएं दे रहे । इन इनक्वारंटाइन सेंटर की रोजाना उपखंड अधिकारी संजय कुमार गोरा, तहसीलदार भागीरथ सिंह, थाना अधिकारी मुकेश कुमार खटीक जांच कर रहे हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!