एप डाउनलोड करें

विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने आमेट क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों का किया दौरा

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Fri, 24 Apr 2020 03:54 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । कुंभलगढ़ विधायक श्री सुरेन्द्रसिंह राठौड़ ने गुरुवार को आमेट तहसील क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू हुए।विधायक प्रवक्ता श्री माधव सिंह पंवार ने पालीवाल वाणी को बताया कि राठौड़ ने आमेट तहसील की आईडाना, सियाणा, जेतपुरा, दोवड़ा व ओलना का खेड़ा ग्राम पंचायतो के करीब दो दर्जन गांवों का दौरा कर इन गांवों में चल रहे महात्मा गांधी नरेगा कार्यो का निरीक्षण कर कार्य कर रहे श्रमिको से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की साथ ही कोरोना बीमारी संक्रमण के बचाव हेतु कार्य करते समय सोशल डिस्टेंसींग के बारे भी लोगों को जागरूक किया तथा ग्रामों में राशन वितरण प्रणाली के बारे जानकारी ली एवं राशन सामग्री को प्राथमिकता के आधार पर वितरण करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। श्री राठौड़ ने दोवड़ा व ओलना का खेड़ा में लोगों से रूबरू हुए तो लोगो ने सरदारगढ चौकी के पुलिस कॉस्टेबल के. के. मीणा द्वारा अपनी ड्यूटी के समय लापरवाही बरतने एवं ग्रामीणों को बिना वजह परेशान करने की शिकायत की। जिस पर विधायक श्री राठौड़ ने लोगों को उचित कार्यवाही करवाने का भरोसा दिलाया। श्री राठौड़ ने तहसील की 5 ग्राम पंचायतों के करीब दो दर्जन गांवों में पहुंच आम लोगों से मुलाकात कर कोरोना बीमारी के बाद लगाए गए लॉक डाउन में उनकी समस्याओं को जाना। साथ ही पंचायतो में राशन की दुकानों का भी निरीक्षण कर राशन डीलरो को इन दिनों में जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। विधायक श्री राठौड़ ने क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया की उनको किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर दोवड़ा सरपंच रतन सिंह, आईडाना सरपंच ललित रेगर, जेतपुरा सरपंच श्रीमती ऐजी बाई, सियाणा सरपंच केला भील सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next