आमेट । आमेट श्री जय सिंह श्याम गोशाला में पशु पालन विभाग से सेवानिवृत्त सयुंक्त निदेशक डॉक्टर लक्ष्मण सिंह चूंडावत निवासी सेलागुडा के पुत्र आदित्य वीर सिंह के देवलोकगमन होने पर दिवंगत आत्मा की पुण्य स्मृति में निर्जला एकादशी के अवसर पर सोमवार को 151 किलो लपसी का भोग लगाकर गौ माता की सेवा की गई । सरदारगढ़ निवासी स्वर्गीय शिक्षक भगवान लाल मेवाड़ा की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए उनकी पत्नी व पुत्र की ओर से गोमाताओ को 300किग्रा लापसी खिलाई गई। वही शिक्षिका उषा मेवाड़ा ने अपने जन्मोत्सव पर 300 किलो लापसी खिला कर गोमाता की सेवा की। इस दौरान गोशाला के व्यवस्थापक मनोहर लाल शर्मा, सचिव मदनलाल पुरोहित, रामलाल मेवाड़ा, देऊ बाई, रौनक मेवाड़ा, सुशील मेवाड़ा , कृष्णा, मोंटी, निशा , हर्षद सहित चुंडावत परिवार व मेवाड़ा परिवार के परिजन उपस्थित थे।