एप डाउनलोड करें

आमेट नगरपालिका में 45 वर्ष बाद पहली बार कांग्रेस के कैलाश मैवाडा हुए अध्यक्ष निर्वाचित

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Wed, 27 Nov 2019 11:27 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट। नगरपालिका मंडल आमेट के मंगलवार को हुए नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव मे पूर्व चैयरमैन कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश मैवाडा भारी मतो से अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। चुनाव निर्वाचन अधिकारी कालुराम खौड ने पालीवाल वाणी को बताया की नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस की ओर से पूर्व चैयरमैन कैलाश मेवाडा व भाजपा की ओर से रमण कंसारा चुनावी मैदान में थे। अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर दोनो दलों के पार्षदों द्रारा निर्धारित समय तक मतदान करने के उपरांत की गई मतगणना अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन कैलाश मेवाडा को 17 एवं भाजपा प्रत्याशी रमण कंसारा को 8 मत प्राप्त हुए। जिससे कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश मैवाडा को निर्वाचित घोषित किया गया। अभी हाल मे नगरपालिका आमेट के 25 वाडों के हुए वाडं पार्षदो के चुनाव मे कांग्रेस के 17 तथा भाजपा के 8 पार्षद विजयी हुए थे। पालिका कार्यालय के बाहर सुबह से ही कांग्रेस समथिंत कार्यकत्ताओं की भीड एकत्रित होने लग गई। तथा कार्यकत्ता अपनी जीत पक्की मान आतिशबाजी भी करने लग गये।

दोपहर को जैसे ही कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व चैयरमैन कैलाश मैवाडा की शानदार जीत की खबर पाते ही उत्साहित कांग्रेस कार्यकत्ताओं में नया जोश भर गया। आतिशबाजी के साथ हमारा नेता कैसा हो कैलाश मैवाडा जैसा हो, कांग्रेस पाट़ीं जिन्दाबाद जैसी नारबाजे करते हुए कैलाश मैवाडा का माल्यार्पण कर कंधों पर उठा जीत का जश्न मनाने लग गये। इस अवसर पर पालिका कार्यालय परिसर के बाहर कांग्रेस की और से पूर्व विधायक गणेशसिह परमार, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पारिक,नगर अध्यक्ष शब्बीर बौहरा, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शराफत हुसैन, देवेन्द्र कच्छारा, रामलाल गुर्जर, रत्नेश आमेटा, पार्षद प्रकाश पालीवाल, ललित पालीवाल तथा भाजपा की ओर से भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष हजारीलाल गुर्जर, नगर महामंत्री सुनिल गांधी, आदि अपने कार्यकत्ताओं के साथ उपस्थित रहे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal... ✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

www.fb.com/paliwalwani

www.twitter.com/paliwalwani

Sunil Paliwal-Indore M.P.

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next